हिसार, 6 मई . जिले के गांव ढाणी पाल स्थित सरकारी बाग की बोली को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. बोली प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई.बागवानी विभाग के अनुसार ढाणी पाल स्थित दो सरकारी बागों के फलों की बोली के लिए पंचकूला हेड ऑफिस से अधिकारियों की टीम आई हुई थी और अधिकारियों की मौजूदगी में केवल सिक्योरिटी राशि जमा करवाने वाले ठेकेदारों को बोली में भाग लेने की अनुमति दी गई थी. बोली के दौरान 25 एकड़ के बड़े बाग की सबसे अधिक बोली प्रदीप के नाम 7 लाख रुपए में और 11 एकड़ के छोटे बाग की बोली लोकेश के नाम से 3.30 लाख रुपए में हुई. अधिकारियों के अनुसार बोली स्थल पर किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन बोली स्थल से बाहर सड़क पर दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. उधर, 25 एकड़ बाग की बोली छुड़ाने वाले प्रदीप ने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष उसे बोली में भाग लेने से रोक रहा था, लेकिन उसके द्वारा सबसे अधिक बोली लगाकर बाग अपने नाम छुड़वाने के बाद जब वह बोली स्थल से बाहर निकला, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ हाथापाई की. उसकी गाड़ी पर ईंट पत्थर फेंक कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे उसे और उसके साथी को चोटें आई हैं. उधर, शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सदानंद ने बताया कि ढाणी पाल में दो सरकारी बागों बोली के मद्देनजर बोली स्थल पर पहले से ही पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे. बोली समाप्त होने के बाद सड़क पर हुई झड़प में कुछ लोगों को चोटें आने की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक किसी पक्ष द्वारा कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत के आधार पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
/ राजेश्वर
You may also like
IPL 2025: आखिरी ओवर में हाई-वोल्टेज ड्रामा, गुजरात ने मुंबई को तीन विकेट से हराया, अंकतालिका में टॉप पर पहुंची
प्रेमी ने पकड़ा गर्लफ्रेंड का हाथ, फिर मारी गोली, कहा- उसके बिना मेरा… ˠ
मानेसर भूमि घोटाले में ट्रायल पर रोक हटाने की सुनवाई 27 जनवरी को
शकीरा ने रिहाना के मेट गाला सरप्राइज को किया बर्बाद!
भारत का ड्रिल मैन! 1 मिनट में अपनी जीभ से रोक डाले तेज रफ्तार पंखे, वीडियो देख घूम जाएगा माथा ˠ