बाराबंकी, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में शटरिंग खोलते समय छज्जा व दीवार गिरने से मलबे में एक श्रमिक दबाकर घायल हो गया था। परिजनों ने इलाज के लिए लखनऊ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
कोतवाली बड्डूपुर ने शनिवार काे बताया कि ग्राम तिगैंया मजरे बड्डूपुर गांव निवासी अनूप पुत्र शारदा ने थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया कि उसका चचेरा भाई सुशील कुमार (25) पुत्र छोटेलाल शुक्रवार को अंबियापुर गांव निवासी रोहित वर्मा पुत्र राम विलास के घर शटरिंग खोल रहा था। तभी अचानक शटरिंग के साथ छज्जा व दीवार गिर गई। उसकाे मलबे में चचेरा भाई सुशील दब कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को बाहर निकला गया और परिजनाें ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे
लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान इंटीग्रल हॉस्पिटल में आज उनकी मौत हो गई। काेतवाल बड्डूपुर ने बताया की इस मामले में जांच कर
कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
You may also like
OICL Assistant Recruitment 2025: 500 पदों के लिए आवेदन शुरू, जान लें अप्लाई करने का तरीका
अमेरिकी टैरिफ का भारत पर प्रभाव केवल जीडीपी का 0.19 प्रतिशत रहने का अनुमान : पीएचडीसीसीआई
भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, 'सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी'
हुमा कुरैशी ने भूटान में पूरा किया 'टाइगर नेस्ट ट्रेक', बताया जीवन बदलने वाला अनुभव
Government Jobs: पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया