हुगली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के खानाकुल में रविवार को हुई तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प के बाद सोमवार को भाजपा ने 12 घंटे का बंद बुलाया। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बुलाए गए इस बंद का असर पूरे खानाकुल इलाके में देखने को मिला।
भाजपा का आरोप है कि रविवार को तृणमूल समर्थकों ने उनके पार्टी कार्यालय पर हमला किया और महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। वहीं, तृणमूल का दावा है कि हिंसा की शुरुआत भाजपा कार्यकर्ताओं ने की। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुआ और एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बंद के कारण अधिकांश दुकानें बंद रहीं और परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। आरामबाग से खानाकुल तक बस सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं। केवल कुछ स्थानीय मार्गों पर ही बसें सीमित रूप से चलती दिखीं। बाजार और मुख्य सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
भाजपा ने इस दौरान खानाकुल थाना घेराव की भी घोषणा की थी। दूसरी ओर, तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बंद को विफल करने की कोशिश की, जिसके चलते कई स्थानों पर तनावपूर्ण माहौल रहा।
स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने अतिरिक्त बल तैनात किया। बाहर से भी पुलिस कर्मियों को बुलाकर पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
पढ़ाई में चार साल बर्बाद किए, 65% वेतन घटा, MBBS डॉक्टर का सोशल मीडिया पर फूटा दर्द, बोले- फेल हो गया
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी की 'वाशिंग मशीन' चालू, खूंखार, कुख्यात, बाहुबलियों को 'मिस्टर क्लीन' बनाने का प्रोसेस शुरू!
अपने पसंदीदा शादीशुदा मर्द के साथ रह सकती है महिला! कोर्ट ने कहा- ऐसा कोई कानून नहीं…!
कहानी लोकसभा की... वह स्पीकर जिसने वायसराय को अपनी कुर्सी देने से कर दिया था इनकार
WATCH: मुंबई ट्रैफिक में फंसे रोहित शर्मा, गाड़ी में बैठे हिलाया फैन के लिए हाथ