– ग्रामीणों ने फूलों से किया जवानों का स्वागत
चंडीगढ़, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
पंजाब के सीमावर्ती
जिलों में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देशभक्ति से सराबोर रैलियां आयोजित कीं। इनमें
स्थानीय निवासियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे सीमांत इलाकों में तिरंगे
का रंग और भी गहरा हो गया।
अमृतसर में अटारी–चब्बाल मार्ग
पर आयोजित मोटरसाइकिल रैली में सीमावर्ती गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल
हुए। बीएसएफ जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्थानीय युवाओं और ग्रामीणों ने
तिरंगा लहराया। ‘वंदे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ के नारों से माहौल गूंजा। इसी कड़ी में गुरदासपुर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का के बॉर्डर
इलाकों में भी साइकिल रैलियां, मोटरसाइकिल रैलियां और पैदल मार्च निकाले गए।
इन कार्यक्रमों में महिलाएं, बच्चे, किसान और व्यापारी समुदाय के लोग
भी शामिल हुए। जगह-जगह लोगों ने बीएसएफ जवानों का फूलों की वर्षा से स्वागत किया। बीएसएफ के
इन अभियानों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संदेश भी शामिल रहा। इस विशेष अभियान के तहत
सीमावर्ती गांवों में सुरक्षा, सतर्कता और राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है। बीएसएफ
अधिकारी बताते हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सीमा पार से होने वाली किसी भी
गतिविधि पर चौकसी बढ़ाना और स्थानीय लोगों को सीमा सुरक्षा में सहभागी बनाना है।
इस
दौरान ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए गए और तिरंगा फहराने के महत्व पर भी
प्रकाश डाला गया। इन रैलियों का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस से पहले नागरिकों में
राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना, एकजुटता को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ियों को
देशभक्ति का संदेश देना है। तिरंगे की लहराती धारा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सजगता ने
यह स्पष्ट कर दिया कि पंजाब के सीमांत इलाकों में देश की सीमाएं न केवल मजबूत हैं, बल्कि वहां का जनमानस भी उतना ही अडिग है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केलेˈ के पास हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
हाईकोर्ट बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पदभार संभाला
कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संदीप थापा को कोर्ट से मिली जमानत
डूंगरपुर प्रकरण में सजा के खिलाफ सपा नेता आज़म खां की अपील में जमानत पर बहस पूरी, फैसला सुरक्षित
हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा- सांसद इ. रशीद को संसद सत्र में हिस्सा लेने के दौरान मांगे गए खर्चे की गणना कैसे की