धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा बीते 3 अक्टूबर को चरस की 1 किलो 6 ग्राम की खेप के साथ पकड़े गए दो तस्करों के बाद पुलिस ने इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. नगरोटा पुलिस ने मामले की जांच और आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए तीसरे आरोपी विजय कुमार निवासी गांव व डाकघर चलवाड़ा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा उम्र 29 साल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तीन नशा तस्कर सलाखों के पीछे डाल दिये गए हैं.
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि मामले की गहन जांच, तकनीकी विश्लेषण एवं पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि पूर्व में पकड़े गये उक्त आरोपी रॉकी को उसका साला गौरव निवासी ज्वाली पैसे देकर उसके दोस्त हरीश कुमार उर्फ बिट्टू के साथ चरस खरीद कर लाने के लिए इस्तेमाल करता था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की है. उक्त आरोपी कुख्यात तस्कर है और उसके खिलाफ 3 अन्य मामले भी दर्ज हैं.
गौरतलब है कि हरीश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र स्व गुरदास राम निवासी गांव छतरोली डाकघर जसूर तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा उम्र 45 साल व रॉकी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव चकधरावखान डाकघर चनग्रां वार्ड नम्बर 4 तहसील व जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर उम्र 34 साल को बीते 3 अक्टूबर को 1 किलो 06 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया था तथा इनके विरुद्ध Police Station नगरोटा बगवां में मामला दर्ज किया गया था.
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
भारत 32 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना सकता है, कोई भी वॉरेन बफे हो सकता है : रामदेव अग्रवाल
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया` था कपड़े उतारना, लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है
10-30-40-60 मिनट की वॉक, वजन से लेकर घटाएगी डिप्रेशन भी, आज से ही करें स्टार्ट
मुख्यमंत्री धामी ने की खेल विभाग की समीक्षा, अवसंरचना और युवा प्रोत्साहन पर जोर
तमिलनाडु : करूर हादसे के बाद विजय के नीलांकरै आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई