कन्नौज , 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . कन्नौज में शुक्रवार की रात तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में नूर मोहम्मद के बेटे राजा की शादी के वलीमा में 16 वर्षीय अजमत अली अपने दादा मेहंदी हसन के साथ खाना खाने पहुंचे थे. खाना परोसते वक्त मेहंदी हसन ने लेग पीस के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद नसीम ने उन पर तंज कसा. इस तंज पर अजमत अली भड़क गया और नसीम को डांट दिया. इसी बात से विवाद शुरू हुआ.
नसीम और उसके चार भाइयों वसीम, हीरो, मिथुन और अर्जुन ने मिलकर अजमत अली की पिटाई शुरू कर दी. मारपीट करते हुए आरोपियोे ने अजमत को पंडाल के बाहर ले जाकर उसके सीने और पीठ पर ईंट से हमला किया. गंभीर चोटों के कारण अजमत अली की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद अजमत के चाचा अल्ताफ अली ने उसे राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हृदय गति की जांच कर मौत की पुष्टि की. इस घटना ने पूरे परिवार और गांव में मातम फैला दिया.
पुलिस ने मृतक का शव मर्च्यूरी में रख दिया है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी है. प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने Saturday काे बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
सीओ कुलवीर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) झा
You may also like
Asia Cup: मोहसिन नकवी भारत को ट्रॉफी देने को राजी, लेकिन रखी ऐसी शर्त कि...
राधा कृष्ण मंदिर में 151 श्रद्धालुओं में बांटी जाएगी तलवार
बिहार की वोटर लिस्ट में कोई भी योग्य मतदाता न छूटे, कांग्रेस सांसद ने दी चुनाव आयोग को चेतावनी
आरबीआई एमपीसी के निर्णय से पहले सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी
मैसेजिंग ऐप अरट्टाई पर तेजी से बढ़ रहे यूजर्स, प्लेटफॉर्म को अब यूपीआई की तरह ओपन बनाने पर चल रहा काम