नालंदा, 06 मई .
बिहार के नालंदा जिले के पयर्टक स्थल राजगीर खेल परिसर में आयोजित मैच प्रतिस्पर्धा में खेलों की रौनक देखते ही बन रही है. जहां18 वर्ष से कम उम्र के 8500 खिलाङियों ने भाग लिया है.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ का आगाज राजगीर में 4 मई को रंगारंग और भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ था. प्रधानमंत्री द्वारा भी वर्चुअल माध्यम से इसका उद्घाटन किया गया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय खेल मंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री भी मौजूद रहे थे.
इस खेल महोत्सव में 18 साल से कम उम्र के 8500 से अधिक बालक-बालिकाएं 28 खेलों में करीब 2400 से ज्यादा पदकों के लिए मैदान में उतर गयी है.यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के शानदार स्विमिंग पूल और विभिन्न खेलों के लिए आधुनिक स्टेडियम बनाए गए हैं.पिछले दिनों राजगीर में महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था.
इसी सफलता को देखते हुए हॉकी इंडिया ने पुरुषों के हॉकी एशियन चैपियनशिप के आयोजन का उत्तरदायित्तव और मेजबानी भी बिहार को मिल गई है. यह आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक चलेगा. वहीं खेलो इंडिया की बात करें तो मेजबान राज्य बिहार से करीब 700 खिलाड़ियों की एक मजबूत टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है.खेलों की शुरुआत जोशभरे मुकाबलों से हुई है.जहां वॉलीबॉल में पश्चिम बंगाल ने राजस्थान को कड़े मुकाबले में हराया. वहीं जम्मू-कश्मीर ने उत्तराखंड को हराकर अपनी ताकत दिखाई. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के माध्यम से बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिला है.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
मजबूत हड्डियों के लिए खाने में शामिल करें ये चीजें, वरना समय से पहले...
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता- सेवा प्रदाताओं और निर्यातकों को दिलाएगा बड़ा लाभ
शिक्षकों का निलंबन गलत : सत्ती, बोले नौकरी देना तो दूर जो हैं उन्हें भी निकाल रही कांग्रेस
कैंसर डायग्नोस्टिक वैन से टीएमसी ने 689 लोगों की कैंसर की जांच कराई
लेपर्ड ने किया वेटरनरी डॉक्टर पर हमला, 12 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू सफल