फिरोजाबाद, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना पचोखरा क्षेत्र अन्तर्गत Monday शाम को बेटी की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे दंपत्ति सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी का उपचार हो रहा है.
घटना पचोखरा थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के पास हुई. यहां Monday शाम एक रोडवेज बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गढ़ी घिरौली निवासी केशव सिंह चौहान (48) के रूप में हुई है, जबकि उनकी पत्नी मिथलेश देवी घायल हैं. जानकारी होते ही परिजन भी आ गए. केशव सिंह चौहान के चचेरे भाई आचार्य दिनेश चौहान ने बताया कि मृतक की बेटी आदित्या की शादी 11 दिसंबर को होनी है. Monday दोपहर केशव अपनी पत्नी मिथलेश के साथ टूंडला में शादी के कार्ड बांटने गए थे. वह शाम को मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव गढ़ी घिरौली लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए.
उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. बस को कब्जे में ले लिया है. चालक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले दो घंटे में 14.55 प्रतिशत मतदान

चीन को पसंद नहीं आदमी का आदमी से प्यार करना, ऐपल को ऐप स्टोर से हटाने पड़े ये ऐप्स

इस सेˈ कम हो स्पर्म काउंट, तो पुरुषों में बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी की समस्या, नहीं कर पाते बच्चे पैदा!﹒

Red Fort Blast: अमोनियम नाइट्रेट की ज्यादा मात्रा होने से उड़ जाता पूरा चांदनी चौक, कार में रखकर डॉक्टर डेथ ने उड़ाया

Ish Sodhi ने रचा नया मुकाम: पुरुष T20I में बने तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज





