हरिद्वार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बुधवार की सुबह पातंजलि के निकट एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार आग का गोला बन गयी। आग लगने के बाद कार में अंदर बैठे लोगों ने जैसे-तैसे कार से कूदकर जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक एक फोर्ड फिगो कार दिल्ली राजमार्ग से हरिद्वार की ओर आ रही थी। कार के पातंजलि के पास पहुंचते ही उसमें अचानक आग लग गई। चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। अंदर बैठे लोगों ने जैसे तैसे कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
कार में आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझायी गयी तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत रही की आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। कार में आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, 2+2 कितना होता है?
Supreme Court On Stray Dogs: आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया, सॉलिसिटर जनरल ने काटने के आंकड़े देते हुए कहा- जो लोग मटन-चिकन खाते हैं वे…
जो कभी सुपरस्टार थे आज गुमनाम हैं इन 5ˈ बॉलीवुड सितारों को अब कोई पूछता तक नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
भारतीय विदेश सचिव की नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ओली के भ्रमण का एजेंडा होगा तय