कोलंबो, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोलंबो में खेले गए महिला वनडे विश्व कप 2025 के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
Indian Captain हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि यह टीम के लिए “बहुत अहम मुकाबला” था और जीत से वह “बहुत खुश” हैं, लेकिन यह आसान नहीं रहा.
भारत की Batsman ी फिर एक बार लड़खड़ाई और टीम एक समय 203 रन पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. हालांकि, ऋचा घोष ने अंत में नाबाद 35 रन (20 गेंदों पर) की ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर को 247 तक पहुंचाया.
मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, “सच कहूं तो इस पिच पर Batsman ी करना आसान नहीं था. हमने बस यह सोचा कि जितना लंबा खेल सकें उतना अच्छा रहेगा. पिछली बार जब हम यहां त्रिकोणीय सीरीज़ में खेले थे, तब विकेट अलग थे. लेकिन पिछले दो दिनों की बारिश से पिच में पकड़ आ गई थी. हमारी योजना थी कि आख़िरी तक विकेट बचाए रखें ताकि अंतिम ओवरों में रन बना सकें.”
गेंदबाजी में भारत की क्रांति गौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. तेज़ गेंदबाज गौड़ ने पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ते हुए शुरुआती दस ओवरों में सदफ शमास और आलिया रियाज़ के विकेट झटके. उन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट लिए और “प्लेयर ऑफ द मैच” चुनी गईं.
यह वही मैदान था जहां क्रांति ने इसी साल मई में अपना वनडे डेब्यू किया था. घरेलू वनडे फाइनल में उन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था.
Captain हरमनप्रीत ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, “क्रांति ने शानदार गेंदबाजी की. रेनुका भी दूसरे छोर से अच्छी लाइन-लेंथ रख रही थीं, जिससे हमें शुरुआती ब्रेकथ्रू मिले.”
हालांकि, भारत ने फील्डिंग में कई मौके गंवाए. टीम ने चार कैच छोड़े, जिनमें तीन कैच सिदरा अमीन के थे, जो पाकिस्तान की सर्वाधिक रन बनाने वाली Batsman रहीं. हरमनप्रीत ने माना कि फील्डिंग में सुधार की जरूरत है.
उन्होंने कहा, “हमने फील्डिंग में खुद को निराश किया. हमें बहुत मौके मिले जो हम पकड़ नहीं सके, लेकिन जीत के बाद खुशी जरूर होती है.”
हरमनप्रीत ने आगे के मैचों को लेकर कहा, “अभी हम इस जीत का आनंद लेना चाहते हैं. सुधार के लिए कई क्षेत्र हैं, लेकिन फिलहाल जीत से खुशी है. हम भारत लौट रहे हैं, जहां की पिचों को हम बेहतर जानते हैं. देखना यह है कि अगली टीम संयोजन क्या होगा और हम दिन-ब-दिन कैसे बेहतर कर सकते हैं.”
भारत अब अपने अगले दो मुकाबले 9 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं (विशाखापत्तनम) पर खेलेगा.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
सर्राफा बाजार में मामूली गिरावट, सोना और चांदी की घटी कीमत
भारत का सेवा क्षेत्र सितंबर में स्थिर, PMI 60.9 पर; कारोबारियों में बढ़ा भरोसा
आइब्रो की शेप सुधारने के लिए रोज करें ये 3 आसान एक्सरसाइज, चेहरे पर भी आएगी चमक
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टी20 मैच, करीब तीन हफ्ते पहले ही बिके सभी पब्लिक टिकट
Maharishi Valmiki Jayanti 2025: Public Holiday Announced in Uttar Pradesh and Delhi