पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद देश की सीमाओं पर तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया. इस बीच पाकिस्तानी मशहूर हस्तियों ने भारत के हमले की निंदा की और इसके लिए भारत को ही दोषी ठहराया. ऐसे में बॉलीवुड में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्म जगत के लाेगाें ने खूब आलोचना की. ऐसे ही ‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के बीच विवाद बढ़ गया. खबर है कि हर्षवर्धन माबरा से नाराज चल रहे हैं.
हर्षवर्धन ने घोषणा की थी कि यदि ‘सनम तेरी कसम 2’ में पहली फिल्म से कोई कास्टिंग हो गई तो वह फिल्म में काम नहीं करेंगे. इस पर मावरा ने हर्षवर्धन के बयान को पीआर रणनीति बताया. इसके चलते हर्षवर्धन एक बार फिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा से नाराज नजर आए. हर्षवर्धन ने कहा, उनके बयान में केवल नफरत और व्यक्तिगत आलोचना है. मैंने कभी उनकी प्रतिष्ठा को ठेस नहीं पहुंचाई. हर्षवर्धन ने इन शब्दों में मावरा को यह संदेश बहुत अच्छे ढंग से दिया है.
हर्षवर्धन राणे ने कहा कि सनम तेरी कसम 2′ में यदि पुराने कलाकार होंगे तो मैं काम नहीं करूंगा. इस पर एक्ट्रेस मावरा ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमारे देश में युद्ध जैसे हालात हैं और आप सबका ध्यान खींचने के लिए पीआर स्टेटमेंट लेकर आए है? कितना दुखद है. यह फिल्मों पर चर्चा करने, एक-दूसरे का मजाक उड़ाने, एक-दूसरे को नीचा दिखाने का समय नहीं है. अगर आप 9 साल बाद बिना सम्मान के मेरा नाम इस्तेमाल कर खबरों में आ रहे हैं तो शायद आप गलत टीम से घिरे हुए हैं. आपको अपने फायदे के लिए युद्ध का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
ट्रंप बोले- मुझे गर्व है कि हमने भारत-पाक के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने में मदद की, मारे जा सकते थे लाखो लोग...
'शब्द कम पड़ेंगे पाजी' – विराट कोहली की टेस्ट विदाई पर गिल और सिराज ने छलकाए जज़्बात
Miss World 2025 के मंच पर कोटा की नंदिनी का जलवा, देश की शान बनकर 110 देशों की सुंदरियों को देंगी टक्कर
शेयर बाजार की ऊंची उड़ान: सेंसेक्स में जोरदार उछाल, निफ्टी नए आसमान पर
विराट कोहली की कार धोने पर लगा चालान, पानी की बर्बादी पर उठी आवाज़