Next Story
Newszop

छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया

Send Push

रायपुर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधान सभा सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया । विधान सभा परिसर में विधान सभा के सचिव दिनेश शर्मा ने आज प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली । ध्वजारोहण पश्चात् सचिव दिनेश शर्मा ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए संदेश का वाचन किया ।

विधान सभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अपने संदेश में कहा कि-स्वतंत्रता किसी भी व्यक्ति अथवा राष्ट्र की मौलिक बुनियादी आवश्यकता हैं, उसी आवश्यकता को महसूस कर भारत मॉ के सपूतों ने लंबे संघर्श ओर बलिदान के बल पर अंग्रेजों की दासता का अंत कर आजादी हासिल की । उन्होंने कहा कि-वास्तव में आज का दिवस उन अंसख्य बलिदानियों के बलिदान को नमन करने का दिन है। जिनके बलिदान पर स्वतंत्र भारत की ईमारत खडी हुई । उन्होंने प्रदेशवासियों का आव्हान किया कि-हम सब अपने कार्य, विचार और व्यवहार के माध्यम से समुन्नत, सुदृढ़ भारत के सपने को साकार करने में सार्थक, सकारात्मक पहल सुनिश्चित करेंगे ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त विधान सभा परिसर में नयनाभिराम रोशनी की गई है ।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Loving Newspoint? Download the app now