लोहरदगा , 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोहरदगा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्मांडीहा गांव से झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) उग्रवादी कलेश्वर खेरवार को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ वेदांत शंकर ने पत्रकारों को बताया कि उग्रवादी कलेश्वर खेरवार किस्को थाना क्षेत्र में हुए पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद फरार चल रहा था।
दाे महीना पहले एसडीपीओ वेदांत शंकर एवं 32 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल लातेहार के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान के क्रम में पुलिस से बचकर भाग निकला था। उसके बाद उसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। कलेश्वर खेरवार को सदर प्रखंड के ब्रह्मांडीहा गांव से गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि पहले वह माओवादी दस्ते में चलता था। लेकिन पुलिस की समर्पण नीति नई दिशा से प्रभावित होकर 2017 में आत्मसमर्पण किया था।
आत्म समर्पण के पश्चात उसे सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधा दी गई। लेकिन जेल से निकलने के बाद बाहरी चकाचौंध में फिर फंसकर उसने जेजेएमपी में शामिल हो गया और अपराधी गतिविधियों को अंजाम देने में जुट गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया।
कालेश्वर खेरवार पर पेशरार थाना में थाना कांड संख्या 4/ 25 के तहत विभिन्न धाराओं एवं 17 सीएलए एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादी कालेश्वर खेरवार के पास से ब्लू रंग का रियलमी स्मार्टफोन, पिट्ठू बैग,चार सिम, जेजेएमपी संगठन का पर्ची बरामद किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि दाे महीना पहले जेजेएमपी उग्रवादी रविंद्र यादव, सचिन के साथ कलेश्वर खेरवार का दस्ता भ्रमणशील था। उस समय मुठभेड़ के बाद उग्रवादी भाग खड़े हुए थे। इसमें घटनास्थल से एक एसएलआर का मैगज़ीन, 51 पीस 7.62 का जिंदा कारतूस, 7.62 का खोखा, दो इंसास का खोखा, एक एंड्राइड मोबाइल, पांच की बोर्ड, वॉकी-टॉकी सहित 3100 रु नगद बरामद किया गया था। छापेमारी दल में एसडीपीओ वेदांत शंकर, 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जी कंपनी के पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार, कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार, बगरू थाना प्रभारी दिनेश कुमार, पेसरार थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, जोबांग थाना प्रभारी हर्षवर्धन कुमार, तकनीकी शाखा के किशोर कुमार दास, नीरज कुमार मिश्रा, आरक्षी विपिन हजाम, निर्मल मार्शल मिंज, बुधराम सिंह मुंडा, अजय कुमार महतो, पीटर मिंज, वैभव नारायण मिर्धा, नमैन बारला सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
Kerala High Court On Waqf Board: 'एक दिन ताजमहल और लाल किला को भी अपना बता देंगे', मुनंबम जमीन विवाद में केरल हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड के कदम को हड़पने की रणनीति भी कहा
राजस्थान: हनीट्रैप में फंसा अलवर का मंगत सिंह, ISI के लिए जासूसी करते समय गिरफ्तार
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों` पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
दिल्ली के प्रदूषण से निपटने में आप भी बन सकते हैं हिस्सेदार, सरकार लाई 'इनोवेशन चैलेंज', जानें कैसे दे सकते हैं आइडिया
युद्ध विराम के बाद फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा की ओर फिर लौटना शुरू किया : संयुक्त राष्ट्र