-समाधान शिविर में आई महिलाओं ने की मुख्यमंत्री नायब सिंह की जनहितकारी सोच की सराहना
रेवाड़ी, 1 मई . रेवाड़ी के लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर लोगों की शिकायतों के निवारण का केंद्र बिंदू बन रहा है. गुरुवार को रेवाड़ी स्थित बुध विहार कॉलोनी से समाधान शिविर में आई महिलाओं ने बताया कि वो पिछले कई वर्षों से बिजली, पानी व सीवरेज की समस्या से जूझ रहे थी. उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में उपायुक्त के आदेशानुसार उनकी बिजली की समस्या का निपटारा कर दिया गया है और पानी व सीवरेज को समस्या का समाधान करने के लिए उपायुक्त ने एक सप्ताह का समय देते हुए मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
बुध विहार कॉलोनी से आई रजनी, सुनीता पूजा व अन्य महिलाओं ने कहा कि हम हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे समाधान शिविर से बहुत प्रसन्न हैं. समाधान शिविर के द्वारा हमारी समस्याओं को सुना व उनका तत्परता से समाधान किया जा रहा है. महिलाओं ने उत्साह पूर्वक कहा कि आमजन की समस्याओं का समय पर समाधान करने में समाधान शिविर सरकार की एक अच्छी पहल साबित हो रहे हैं.
वहीं एक अन्य मामले में गांव चौकी नंबर एक से आए अभय सिंह ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में उनकी आय अधिक होने के कारण उनका राशन कार्ड काट दिया गया है जबकि उनके पास आय का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. वह मजदूरी कर अपना घर खर्च चलाते हैं. उनके घर में बुजुर्ग माता-पिता और दो बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. इस प्रकार शिविर में आये लोगों ने अपनी शिकायत के समाधान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सराहना करते हुए उनकी जनहितकारी सोच की सराहना की.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
ड्रीम लीग ऑफ इंडिया का भव्य शुभारंभ, टेनिस क्रिकेट को दिलाएगा अंतरराष्ट्रीय पहचान
डीजीपी ने की नक्सल अभियान की समीक्षा, दिए कई निर्देश
सेल और इंडियन ऑयल ने विकसित किया स्वदेशी रोलिंग तेल
पुलिस कमिश्नर ने किया नवीनीकृत चौक थाने का लोकार्पण, अन्य थानों के सौंदर्यीकरण की भी घोषणा
केन्द्र सरकार के जातीय जनगणना के निर्णय पर भाजपा कार्यालयों में मना जश्न