चंपावत, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद के विकासखंड बाराकोट की झिरकुनी ग्राम सभा में बुधवार को उल्टी-दस्त होने से आठ ग्रामीण बीमार पड़ गए. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच शुरू कर दी. बीमार लोगों का उप जिला अस्पताल लोहाघाट में उपचार के लिए भर्ती किया गया.
बुधवार दोपहर अचानक ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आपातकालीन वाहन 108 से अस्पताल पहुंचाया गया. बीमारों में झिरकुनी के जगदीश चन्द्र जोशी, माधवी देवी, सुरेश चन्द्र, कपिल जोशी, भागा देवी, सोनू जोशी, सपना जोशी और माधवी देवी शामिल हैं.
ग्राम प्रधान नवीन चन्द्र जोशी ने बताया कि Monday से ही कुछ ग्रामीण अस्वस्थ थे, जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर चल रहा था. स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि बीमारी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. सभी बीमारों की उम्र 17 से 60 वर्ष के बीच है.
इधर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही बाराकोट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मंजीत सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम झिरकुनी भेजी गई. टीम को पानी और खाने के नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी ने बताया कि आठ मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनमें से छह को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो का उपचार जारी है.
(Udaipur Kiran) / Rajiv Murari
You may also like
दिवाली बैंक छुट्टी: 20 या 21 अक्टूबर को बंद रहेंगे बैंक? पूरा कन्फ्यूजन दूर कर देंगे!
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी की भी चमक बरकार, जानें ताजा रेट
Diwali 2025: इस बार पांच नहीं 6 दिवसीय होगा दीपोत्सव, 18 अक्टूबर से होगी त्योहार की शुरूआत
Bihar Assembly Election 2025 JDU Candidates Second List : जेडीयू ने जारी कर दी 44 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सभी 101 सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम की हुई घोषणा
हर महीने सात करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है : ममता