Top News
Next Story
Newszop

नारायण सेवा संस्थान एवं डीसीसीआई द्वारा आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का पांचवा दिन

Send Push

उदयपुर, 19 अक्टूबर. नारायण सेवा संस्थान और डीसीसीआई के संयुक्त प्रयास से आयोजित चौथी नेशनल दिव्यांग क्रिकेट चैंपियनशिप का पांचवा दिन रोमांच से भरपूर रहा. महाराष्ट्र, दिल्ली, जम्मू और सुपर ओवर में छत्तीसगढ़ ने जीत दर्ज की.

पहले मुकाबले में महाराष्ट्र ने झारखंड को 57 रनों से हराया. बीएन ग्राउंड पर खेले गए मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रमोद कुमार के शतक की बदौलत 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में हिमाचल की टीम मात्र 68 रन पर सिमट गई, जिससे दिल्ली ने 115 रनों से जीत दर्ज की. जम्मू ने 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को हराया.

दिन का सबसे रोमांचक मुकाबला हरियाणा और छत्तीसगढ़ के बीच हुआ. हरियाणा ने 145 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम भी 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद मैच सुपर ओवर तक पहुंच गया. सुपर ओवर में हरियाणा ने 2 विकेट पर 10 रन बनाए, लेकिन छत्तीसगढ़ ने 2 विकेट पर 11 रन बनाकर जीत अपने नाम की. छत्तीसगढ़ के अमृतपाल सिंह, महाराष्ट्र के सतीश राठौड़, दिल्ली के शतकवीर प्रमोद कुमार और जम्मू के निखिल मन्हास प्लेयर ऑफ द मैच रहे. यह जानकारी नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने दी.

डीसीसीआई के रविकांत ने कहा कि स्मिनु जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट और नारायण सेवा संस्थान इस वर्ष भी दिव्यांग क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) के साथ अपनी साझेदारी को जारी रखते हुए दिव्यांग क्रिकेट को समर्थन दे रहा है. स्वयं संस्थान पैरा-स्पोर्ट्स को अधिक सुलभ और सुगम बनाने के लिए प्रयासरत है, ताकि दिव्यांग खिलाड़ियों को समान अवसर मिल सकें. इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 67 खिलाड़ियों को प्रति ‘मैन ऑफ द मैच’ 11,000 रुपये और बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैटर और बेस्ट फील्डर को 25-25 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जा रही है. इससे पैरा-स्पोर्ट्स में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी.

अग्रवाल ने बताया कि दूसरे सत्र में हुए 4 मैचों में मुंबई ने गुजरात को, तमिलनाडु ने विदर्भ को 4-4 विकेट से हराया. वहीं, वेस्ट बंगाल ने 159 रन बनाकर उड़ीसा को 135 रनों पर रोकते हुए जीत हासिल की. नारायण स्पोर्ट्स अकादमी में कर्नाटक ने 158 रन बनाकर आंध्र प्रदेश को 13 रनों से मात दी. मैन ऑफ द मैच मुंबई के विक्रांत केनी, तमिलनाडु के पी. विक्टर, वेस्ट बंगाल के तुषार पॉल और कर्नाटक के विजय हादिमनी को चुना गया.

रविवार को होने वाले मुकाबले: हरियाणा बनाम गुजरात, दिल्ली बनाम राजस्थान, चंडीगढ़ बनाम बिहार और कर्नाटक बनाम जम्मू-कश्मीर के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, दूसरे सत्र में मुंबई बनाम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ बनाम उत्तर प्रदेश, झारखंड बनाम केरल और पंजाब बनाम बड़ौदा के बीच मुकाबले होंगे.

Loving Newspoint? Download the app now