सोनीपत, 12 मई . हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने रविवार शाम पुलिस
आयुक्तालय राई में जिला स्तरीय अपराध और कानून-व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी की अध्यक्षता
की. बैठक में पुलिस आयुक्त नाज़नीन भसीन सहित सभी पुलिस उपायुक्त शामिल रहे.
इस दौरान
जिले में वर्ष 2024 और 2025 के अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया और कानून व्यवस्था
को और अधिक मजबूत बनाने पर चर्चा हुई.
महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने सोनीपत पुलिस की सराहना करते हुए
कहा कि वर्ष 2024 में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता मिली है. वर्ष 2025 में भी
पुलिस की सक्रियता से जिले में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हुई है.
पुलिस ने कई अपराधियों
को मुठभेड़ में पकड़ा है, जिससे स्पष्ट संकेत गया है कि अपराधियों से अब सख्ती से निपटा
जाएगा.
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में अपराध
की रोकथाम के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं.
अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध त्वरित
और कठोर कार्रवाई की जाए. नशीले पदार्थों और अवैध शराब की बिक्री पर सख्त नियंत्रण
रखा जाए और ऐसे मामलों में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पुलिस महानिदेशक ने अधिकारियों को ईमानदारी, समर्पण और एकजुटता
के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने
के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है और अपराधियों को कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना
करना पड़ेगा.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
एयर मार्शल ने किया खुलासा - पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु संयंत्र को भारत ने नहीं बनाया निशाना
शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड उछाल: सेंसेक्स 3000 अंक भागा, निवेशकों की संपत्ति 16.11 लाख करोड़ बढ़ी
सोने-चांदी में भारी गिरावट, जानें क्या है कारण?
वर्शिप खन्ना ने किया खुलासा, 'पति ब्रह्मचारी' के लिए घटाया चार किलो वजन
बांग्लादेश के प्रख्यात लेखक ने की मोहम्मद यूनुस की आलोचना