(Udaipur Kiran News). अगर आप एक नया प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और उसमें बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी चाहते हैं, तो Samsung ने आपके लिए शानदार विकल्प पेश किया है. कंपनी ने भारत में अपना नया Samsung Galaxy S25 FE 5G लॉन्च कर दिया है. यह फोन न सिर्फ डिजाइन और परफॉर्मेंस में दमदार है बल्कि कीमत और फीचर्स के हिसाब से OnePlus 13s, Pixel 9a और iPhone 16e जैसे फोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला है.
Samsung Galaxy S25 FE 5G Display और Designइस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. गेमिंग हो या आउटडोर ब्राइट लाइट में फोन का इस्तेमाल, डिस्प्ले की क्लैरिटी और स्मूथनेस बेहतरीन रहेगी.
डिजाइन की बात करें तो इसमें ग्लास फिनिश और एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है. फोन की मोटाई सिर्फ 7.4mm और वजन 190 ग्राम है, जो इसे प्रीमियम और हैंडी बनाता है.
Samsung Galaxy S25 FE 5G में 4900mAh बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 30 मिनट में 65% तक चार्ज हो सकता है.
परफॉर्मेंस और प्रोसेसरफोन को पावर देता है Samsung का Exynos 2400 प्रोसेसर, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है. यही चिपसेट Galaxy S24 और S24+ में भी इस्तेमाल हुआ था. यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग, गेमिंग और डेली यूज़ में स्मूथ परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.
कैमरा सेटअप-
50MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ)
-
12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
-
8MP टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल जूम और OIS के साथ)
Galaxy S25 FE 5G की टक्कर बाजार में सीधे OnePlus 13s, Google Pixel 9a, iPhone 16e और Vivo X200 FE से होगी. फीचर्स और प्राइसिंग को देखते हुए यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकता है.
You may also like
GST घटने से 14,000 रुपये तक सस्ती हुई TVS Ronin, यहां जानें सभी मॉडल्स की नई कीमत
कॉलेस्ट्रोल से परेशान हैं तो` पी लें यह एक ड्रिंक, धमनियां खुल जाएंगी और नहीं जमेगी गंदगी
कम उम्र में राज कपूर को लगा था रेड लाइट एरिया जाने का चस्का, मजबूर पिता ने दोस्त से मांगी मदद, पड़ा जोरदार थप्पड़
Donald Trump On Bagram Airbase: डोनाल्ड ट्रंप ने बगराम एयरबेस के मसले पर अफगानिस्तान को दी धमकी, तालिबान ने पलटकर कहा- अमेरिका को सैन्य वापसी की मंजूरी नहीं देंगे
बिहार चुनाव में अमित शाह देंगे इन तीन जातियों को तरजीह, दानापुर-अरवल सहित कई सीटों पर BJP की नजर!