हैदराबाद, 22 अप्रैल . आंध्र प्रदेश सीआईडी के अधिकारियों ने प्रदेश के निलंबित आईपीएस अधिकारी और आंध्र प्रदेश खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख पीएसआर अंजनेयुलु को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी मुंबई की अभिनेत्री कादंबरी जटवानी के उत्पीड़न मामले में की गई है. अंजनेयुलु ने वाईएसआरसीपी शासन के दौरान खुफिया प्रमुख के रूप में कार्य किया. वह पूर्व मुख्यमंत्री जगन के प्रति बेहद वफादार रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार, उन्हें हैदराबाद से आंध्र प्रदेश स्थानांतरित किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सीआईडी अधिकारी जटवानी मामले की पूरी जांच करेंगे. अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में अंजनेयुलु दूसरे आरोपित हैं. इस मामले में विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त कांतिराना टाटा और आईपीएस अधिकारी विशाल गुन्नी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. आरोप है कि वाईएसआरसीपी नेता कुक्कला विद्यासागर की झूठी शिकायत पर पुलिस ने जटवानी और उसके माता-पिता को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अभिनेत्री जटवानी की शिकायत पर विद्यासागर के अलावा पीएस अंजनेयुलु, कांतिराना और विशाल गुन्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
—————
/ नागराज राव
You may also like
सोनीपत में दिल्ली पुलिस के जवान का फंदे से लटका मिला शव
दिल्ली हाईकोर्ट ने बाबा रामदेव को हमदर्द और 'रूह अफजा' पर सांप्रदायिक टिप्पणी के लिए लगाई फटकार
गरुड़ पुराण: नरक की यातनाएं जानकर कांप उठेगी आपकी रूह, बुरे कर्म करने पर मिलता है ऐसा दंड
नेपाल की शिक्षा मंत्री का इस्तीफा, आंदोलनकारी शिक्षकों की मांगों पर पीएम ओली से थे मतभेद
'मैं अपनी मर्यादा भूल गया', अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज से मांगी माफी, जिंदगी में ऐसा कभी न करने की खाई कसम