वाराणसी, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बृहद स्वरूप में मनाए जाने वाले देव दीपावली पर्व में शामिल होने वाले लोगों को ट्रैफिक बदलाव से थोड़ी समस्या हो सकती है. वाराणसी में देव दीपावली के मद्देनजर ट्रैफिक रूट में थोड़ा बदलाव किया गया है. गौदोलिया से दश्वाशमेध क्षेत्र में आने वाले तमाम वाहनों को एक से दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले चौराहों पर ही रोक दिया जाएगा. देव दीपावली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक में बदलाव किया गया है.
वाराणसी के पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि देव दीपावली के कारण ट्रैफिक में कुछ बदलाव रहेगा. मैदागिन चौराहे पर वाहनों को चौक होते हुये गौदोलिया की दिशा में जाने से रोका जाएगा. मैदागिन के टाउनहॉल मैदान में बनी पार्किंग में वाहन खड़े किए जा सकेंगे. इसी तरह बेनिया बाग की ओर से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को बेनियाबाग पर ही रोका जाएगा और वहां बनी पार्किंग में वाहनों को खड़ा किया जा सकता है.
पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि रामपुरा चौराहा, लक्सा चौराहा, अग्रवाल चौराहा, सोनारपुरा तिराहे से गोदौलिया की ओर बढ़ने वाले वाहनों को वहीं पर रोका जाएगा. गोदौलिया की ओर आने वाले किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं रहेगी, उन्हें डायवर्ट करके पार्किंग की तरफ भेजा जाएगा. देव दीपावली के दूसरे दिन सुबह तक यह व्यवस्था लागू रहेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

'शर्म आती है तान्या के बारे में बोल रहे हो तुम, अफसोस कि तुम्हें फॉलो किया', अमल मलिक की बातें सुनकर भड़के लोग

बिहार चुनाव के दूसरे चरण को लेकर खुलासा, जन सुराज के पास सबसे ज्यादा दागी तो अमीरी में टॉप पर चिराग के कैंडिडेट

कुंभ साप्ताहिक राशिफल 4 नवंबर से 9 नवंबर 2025: कुंभ सप्ताह का मध्य और अंत बेहतर होगा

कोरबा : एचटीपीएस के क्लोरीनेशन प्लांट में हुआ हादसा, चोटिल एक कर्मचारी को बचाया गया

श्री गुरुनानक देव जी के 557 वें प्रकाशोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा





