हावड़ा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
हावड़ा के लिलुआ इलाके में गुरुवार रात शराब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। घटना में 26 वर्षीय एक युवक की हत्या हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी सौविक दत्ता के रूप में हुई है, जो इलाके में एक उभरते फुटबॉलर के तौर पर जाने जाते थे।
सूत्रों के अनुसार, सौविक गुरुवार रात लिलुआ के पटुआपाड़ा इलाके में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान अमित रायचौधरी नामक युवक भी मौजूद था। अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस हिंसक रूप ले ली और आरोप है कि अमित ने धारदार हथियार से सौविक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल सौविक वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही आरोपित अमित को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हत्या केवल शराब पार्टी में हुए विवाद का नतीजा थी या इसके पीछे कोई और गहरा कारण छिपा हुआ है। इधर, मृतक के परिवारजन आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
'परम सुंदरी' मूवी रिव्यू : प्यार, हंसी और दिल को छू लेने वाले पल- साल की बेहतरीन रोमांटिक कॉमेडी
हिमाचल में आपदा, सीएम सुक्खू बिहार की रैली में व्यस्त: भाजपा ने उठाए सवाल
भारत में मिलिट्री टेक फंडिंग बीते एक दशक में 61 गुना बढ़ी : रिपोर्ट
Rajasthan: विधानसभा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, सर्वदलीय बैठक का कांग्रेस ने किया बहिष्कार
हज़ारों लोग यहां एक-दूसरे पर बरसाते हैं पत्थर, इस 'खूनी खेल' के चश्मदीद बनते हैं अफ़सर