प्रयागराज, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की संगमनगरी प्रयागराज में गंगा यमुना नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने के साथ ही नदियाें के निकटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले आम जनमानस प्रभावित हो रहा है। शनिवार को नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर शिविरों की व्यवस्थाओं काे देखा।
इस दौरान बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र नागवासुकी, छोटा बघाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरन्तर जल वृद्धि के कारण किनारों पर जलकुभ्भी तथा कचरा आदि का जमाव, आबादी वाले क्षेत्र में पानी भरा है। नगर आयुक्त ने नागवासुकी रोड ढाल के पास बह कर आयी जलकुम्भी तथा कचरों की सफाई कराये जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही एनडीआरएफ टीम को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगां को रेस्क्यू किये जाने के निर्देश दिये। सफाई व्यवस्था के साथ निरन्तर चूना, ब्लीचिंग पाउडर तथा मैलाथियान-कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के निर्देश अपर नगर आयुक्त डी तथा सहायक नगर आयुक्त को दिये गये।
बाढ़ राहत शिविरों में पहुंचकर लोगों का लिया हाल चालनगर आयुक्त ने बाढ राहत शिविर एनी बेसेन्ट गर्ल्स इण्टर मीडिएट कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान शिविर में जलभराव के कारण विस्थापित हुए सैकड़ों लोगों ने शरण ली थी। मौके पर पेयजल टैंकर, शौचालय, नहाने की व्यवस्था करायी गयी। नगर आयुक्त ने नियमित पेयजल तथा शौचालय आदि की सफाई के साथ अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर ली जानकारीनगर आयुक्त ने बाढ़ पम्पिंग स्टेशन मोरीघाट की भी जानकारी ली। घाट पर सभी पम्प ठीक से कार्य करते हुए पाये गये। अल्लापुर में हो रहे निरन्तर जल जमाव की भी जानकारी ली तथा अल्लापुर के कई नालों तिकोनिया पार्क नाला, अल्लापुर नाला, डाट के पुल का नाला, रेलवे लाइन के पास स्थित नाले का निरीक्षण किया। प्रथमदृष्टया नालों की लेवलिंग सम्बन्धी समस्या प्रतीत हुई जिसके लिये वर्तमान में जलभराव वाले क्षेत्र से ढाल की तरफ सम्पूर्ण नालों की लेवलिंग कराने के निर्देश अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला तथा अवर अभियन्ता को दिया। साथ ही लेवलिंग के उपरान्त आवश्यकतानुसार नालों के निर्माण अथवा 120 एम एम हृयूम पाइप डालने के लिए निर्देशित किया।
अवर अभियन्ता ने बताया कि 35 मीटर अण्डरग्राउण्ड हृयूम पाइप डालकर आबादी वाले क्षेत्र में जमे जल को डाइवर्ट कर अल्लापुर के नाले में मिलाने से पानी की समस्या का निस्तारण किया जा सकता है। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद शिवसेवक सिंह पटेल एवं विनय मिश्रा भी उपथित होकर अपने-अपने सुझाव दिये।
गाड़िया ठीक हुई तो लॉयन्स वेस्ट मैजमेन्ट के खिलाफ कटौती के निर्देशनगर आयुक्त ने लॉयन्स वेस्ट कलेक्शन के बने वर्कशाप का भी निरीक्षण किया। यहां पर लगभग 51 गाड़ियों का रख-रखाव, गाड़ियों का मेन्टेनेन्स, डीटीडी कलेक्शन आदि का कार्य कराया जाता है। इस दौरान मौके पर 4 रिफ्यूज कॉम्पेक्टर, पोर्टेबल कॉम्पेक्टर, 16 टाटा एश, तथा दाे हुक लोडर आदि कई दिनों से खराब खड़ी पायी गयी। इन गाडियों का मेन्टीनेन्स भी लॉयन्स वेस्ट के द्वारा ही देखा जाता है। परन्तु गाड़ियों में चद्दर शीशा, कम्पार्टमेन्ट, ढक्कन, स्टार्टिंग आदि समस्याओं से जूझ रही है।
नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि फील्ड इंस्पेक्टरों से रिपोर्ट मांगा लें कि सभी गाड़ियों में क्या-क्या कमियां-खराबी है। साथ ही एक सप्ताह में यदि गाड़ियों में सुधार की स्थिति न हुई तो 10 प्रतिशत से अधिक की कटौती की जाए। साथ ही वर्कशाप को मेनटेन रखा जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
भारत की विदेश नीति स्वतंत्र... रूस से लगातार तेल खरीदने के भारत के फैसले के साथ खड़ा हुआ चीन, डोनाल्ड ट्रंप को नसीहत
क्या WWE में हो गई है McMahon फैमली की वापसी, SummerSlam के दौरान हुआ कुछ ऐसा
हमें गौरवान्वित किया...CJI गवई ने विश्व चैंपियन बनीं दिव्या देशमुख ने की दादी के छुए पैर, जानें क्या कनेक्शन
रात को सिरहाने रख दें सिर्फˈ एक प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
SM Trends: 03 अगस्त के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल