Next Story
Newszop

ग्रेटर निगम ने मानसरोवर जोन में किए सात अवैध निर्माण सीज

Send Push

image

जयपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । ग्रेटर निगम ने सोमवार को मानसरोवर जोन में सात अवैध निर्माणों को सीज किया है। उपायुक्त मानसरोवर जोन लक्ष्मीकान्त कटारा ने बताया कि मानसरोवर जोन में बिना अनुमति के निर्मित 7 अवैध भवनों को नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 (7) (एफ) के तहत सीज किया गया। इन भवन मालिकों को पूर्व में विधिवत रूप से नोटिस दिया जाकर सुनवाई का अवसर प्रदान किया इसके उपरान्त भी भवन निर्माण की स्वीकृति, अनुमति प्राप्त नहीं की गई। इसलिए सीज की कारवाई की गई ।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Loving Newspoint? Download the app now