यमुनानगर, 28 अप्रैल . यमुनानगर के जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भोरिया ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस रहेगा और अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. जनता की सुरक्षा पुलिस का पहला कर्तव्य है. व्यापारियों को भी जरूरत पड़ने पर सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
सोमवार को यमुनानगर में अपना पदभार संभालने के बाद जिला लघु सचिवालय के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भोरिया ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा में हरदम मुस्तैद है. जनता के सहयोग के बिना किसी भी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसमें जनता का सहयोग जरूरी है और यही हमारी अपील भी है.
उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिला हिमाचल और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. इस जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रहेगी. युवकों को नशा के विरुद्ध जागरूक किया जाएगा और उनको खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
शहर में अतिक्रमण को हटाने के लिए सभी बाजारों में व्यापारी संगठनों के सहयोग और निगम की सहायता से प्रयास किया जाएगा. विशेषकर उन्होंने गैंगस्टरों द्वारा व्यापारियों को डराने और पैसे की उगाही पर रोक लगाने के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया और खनन क्षेत्र में चलने वाले डंपरों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. वहीं उन्होंने जनता से यातायात नियमों के पालना करने की अपील की.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
'पाकिस्तान पर आरोप लगाने से पहले सबूत पेश करे भारत', पहलगाम हमले पर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान
दो बहनें घर के बाहर बैठी हुई थी इस हालत में कि देखते ही लोगों ने बंद कर ली आंखें. तुरंत कर दिया पुलिस को फोन ⤙
ASP पर गजब भड़के सिद्धारमैया, भरे मंच पर की थप्पड़ मारने की कोशिश, जानें पूरा घटना..
मजेदार जोक्स: आपको मुझमें सबसे अच्छा
पहलगाम हमले के बाद भारत की पाकिस्तान पर एक और बड़ी कार्रवाई, 16 यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध