कोलकाता, 21 अप्रैल . टाटा आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम सोमवार को ईडन गार्डन्स मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए उतरेगी. इससे पहले टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो ने कहा कि टूर्नामेंट के इस दौर में खिलाड़ियों को अपनी मानसिक स्थिति संतुलित रखना बेहद जरूरी है.
‘जीत या हार में ज्यादा उत्साह या निराशा न दिखाएं’
पंजाब किंग्स के खिलाफ 16 रन की करीबी हार के बाद कार्ल क्रो ने कहा, यह आवश्यक है कि हम जीत या हार में अत्यधिक उत्साहित या निराश न हों. पिछले मुकाबले में हमने शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें केवल 112 रन पर रोक दिया था. हमारी पारी के आधे ओवर तक हम मैच में पूरी तरह हावी थे. ऐसे में हमें अपनी रणनीति में लगातार बने रहना और सकारात्मक मानसिकता के साथ खेलना चाहिए.
स्पिन गेंदबाज निभाएंगे अहम भूमिका
ईडन गार्डन्स की पिच को लेकर कार्ल क्रो ने कहा, स्पिन गेंदबाजी यहां हमेशा से अहम भूमिका निभाती आई है और हमारे पास बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. उनके औसत रन प्रति ओवर, विकेट लेने की दर और कुल विकेट यह दर्शाते हैं कि उन्होंने कितनी मेहनत की है. कप्तान ने भी उन्हें पूरे टूर्नामेंट में अलग-अलग मौकों पर शानदार तरीके से उपयोग किया है.
अभिषेक नायर की वापसी को बताया टीम के लिए लाभदायक
कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रशिक्षक दल में अभिषेक नायर की वापसी को लेकर भी कार्ल क्रो ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा, अभिषेक लंबे समय से फ्रेंचाइज़ी के साथ जुड़े हुए हैं और ड्रेसिंग रूम में उनकी काफी प्रतिष्ठा है. पिछले वर्ष हम विजेता बने थे और उसमें उनका बड़ा योगदान रहा. वह खिलाड़ियों के साथ बेहतरीन तालमेल रखते हैं और खेल की बारीकियों को अच्छी तरह समझते हैं. उनके लौटने से टीम को बड़ा लाभ मिलेगा.
गुजरात के खिलाफ जीत को लेकर आश्वस्त कोलकाता
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी. स्पिन गेंदबाजों की भूमिका एक बार फिर निर्णायक होगी और कोच क्रो का मानना है कि यदि टीम सकारात्मक मानसिकता के साथ खेले, तो परिणाम अपने पक्ष में लाना संभव है.
—
—————
दुबे
You may also like
WhatsApp का बड़ा अपडेट, बिना इंटरनेट हर भाषा में कर पाएंगे चैटिंग, इस तरह करेगा काम
आईपीएल 2025 : 'प्लेयर ऑफ द मैच' रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेलकर बनाए ये खास रिकॉर्ड
Dread, Darkness & Demons: This OTT Horror Series Will Haunt Your Dreams – Watch 'Adhoora' If You Dare
जयपुर में आज से VVIP मूवमेंट, अमेरिकी उपराष्ट्रपति निहारेंगे गुलाबी नगरी, पढ़ें मिनट टू मिनट प्रोग्राम
युजवेंद्र चहल और RJ महवाश के बीच डेटिंग की अफवाहें तेज़