श्रीनगर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने बडगाम के शालिना में हुई दरार के बाद एहतियात के तौर पर सात इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लासजान, सोइतेंग, नौगाम, व्येथपोरा, गोपालपोरा, पदशाहीबाग और महजूर नगर के निवासियों को तुरंत वहाँ से चले जाने की सलाह दी गई है। बयान में कहा गया है कि श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने सूचित किया है कि बडगाम के शालिना में दरार के कारण चिन्हित इलाकों के निवासियों को एहतियात के तौर पर वहाँ से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह स्थानीय समितियों, मस्जिदों, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के माध्यम से घोषणाएँ की गईं। निवासियों को सतर्क रहने और घबराने की ज़रूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि झेलम नदी संगम और राम मुंशी बाग के पास खतरे के निशान को पार कर गई है। हालाँकि जलस्तर कम होना शुरू हो गया है और आज सुबह 5ः00 बजे दर्ज किए गए गेज स्तर के अनुसार संगम के पास 20 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 27.48 फीट और श्रीनगर के राम मुंशी बाग में 21 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 22.31 फीट पर बह रही थी।
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा सुबह 2 बजे जारी किए गए गेज स्तर के अनुसार झेलम संगम पर 27.64 और राम मुंशी बाग में 22.37 पर बह रही थी।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
'मैंने` नरक देखा` है' 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
आज का अंक ज्योतिष (Aaj Ka Ank Jyotish) 6 सितंबर 2025 : मूलांक 5 को व्यापार में उन्नति मिलेगी, मूलांक 9 वाले बनेंगे धनवान, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
शादी के बाद` दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सिर्फ 5 मिनट` में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
15 से 35` की उम्र वाले जरूर जाने ये बातें, वरना बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे