पलवल, 12 मई . जिले में पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 5 लाख 10 हजार कीमत की स्मैक बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सदर थाना प्रभारी धर्मपाल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम पलवल-हथीन रोड पर केएमपी पुल के पास गश्त कर रही थी.
मुखबिर से सूचना मिली कि रजपुरा गांव का शाहरुख स्मैक बेचने का काम करता है. वह लाल रंग की स्विफ्ट कार से हथीन से रजपुरा की तरफ आ रहा है. पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. कुछ देर बाद बताई गई कार दिखाई दी.
कार में अकेला ड्राइवर था. पूछताछ में उसने अपना नाम शाहरुख और रजपुरा गांव का रहने वाला बताया.
डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौजूदगी में तलाशी ली गई. शाहरुख के लोअर की जेब से एक प्लास्टिक पैकेट मिला.
इसमें 5.50 ग्राम स्मैक थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसकी कार को जब्त कर लिया है.
डिटेक्टिव स्टाफ टीम के इंचार्ज पीएसआई आलोक कुमार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
—————
/ गुरुदत्त गर्ग
You may also like
आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता कहकर, इंडिगो ने रद्द की 13 मई को इन स्थानों की उड़ानें ...
Rajasthan : भारत पाक तनाव के बीच जोधपुर शहर को बम से उड़ने की मिली धमकी, आरोपी गिरफ्तार...
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने मदर्स डे पर मनाया खास पल
केरल में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में 135 साल की सजा
भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान ले जाने योग्य और प्रतिबंधित सामान