नैनीताल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला बार संघ नैनीताल ने अधिवक्ता शिवांशु जोशी को प्रेस सचिव नियुक्त किया है। इस संबंध में एसोसिएशन के सचिव दीपक रूवाली के हस्ताक्षर से जारी पत्र में अध्यक्ष भगवत प्रसाद की सहमति के साथ यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू मानी गयी है।
उनकी नियुक्ति पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शंकर चौहान, उप सचिव दीपक दत्त पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार और गौरव कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
बताया है कि शिवांशु को यह दायित्व संगठन के प्रति उनके समर्पण, उल्लेखनीय कार्यों और योगदान के आधार पर सौंपा गया है, और विश्वास व्यक्त किया गया है कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
बकरी पालन लोन 2025: 50 हजार से 10 लाख तक का लोन, गांव में खुशहाली का नया रास्ता
पुरुषों में ताकत बढ़ाने के लिए चमत्कारी है एक चुटकी हींग,पोस्टˈ पढ़ें और शेयर करना ना भूले
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों मेंˈ डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
(अपडेट) तीन मंजिला मकान की दीवार गिरी, तीन की माैत
जेल अधीक्षक संतकबीर नगर कारागार सफाई हलफनामे के साथ तलब