इंदौर, 08 मई . पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को जश्न का माहौल देखा गया. प्रदेशवासियों ने सेना के एक्शन का समर्थन किया और कहा कि आतंकवाद को भारत से जड़ से खत्म करना चाहिए. इस क्रम में इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने नई पहल की है. एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सेना के ट्रांसपोर्ट के लिए अपने ट्रक उपलब्ध कराने की पहल की है.
एसोसिएशन ने इस संबंध में गुरुवार को पत्र जारी किया है. संगठन के अध्यक्ष सीएल मुकाती का कहना है कि प्रदेश के साढ़े सात लाख ट्रक सेना के परिवहन के लिए तैयार हैं. हमने कारगिल युद्ध में भी सेना को तब एक हजार ट्रक उपलब्ध कराए थे. अब साढ़े सात लाख ट्रक युद्ध में सेना के की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. ट्रक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ड्राइवरों और कंडक्टरों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी हैं. एसोसिएशन का कहना है कि हम 24 घंटे आपात स्थिति के लिए तैयार हैं.
एसोसिएशन ने पत्र में लिखा है कि हमारे देश की आन-बान-शान एवं मां, बहन, बेटी के सिंदूर की लाज रखने के लिए किए गए ऑपरेशन सिंदूर की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं. साथ ही हमारी भारतीय सेनाओं की सलाम, जिन्होंने कंधार से पहलगाम तक के जख्मों का एवं उजड़ी मांगों के सिंदूर का बदला लिया और आतंकवादियों, पाकिस्तान की सेनाओं को घर में जाकर मारा. यह हमारे लिए गर्व का पल है. हमारे ट्रक देश सेवा में ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेनाओं के सामान को परिवहन करने के लिए तत्पर हैं एवं उपलब्ध कराना चाहते हैं. हम सब आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रत्यक्ष रूप से ट्रक लेकर खड़े हैं. आप का आदेश सर आंखों पर रखकर हम आपके साथ खड़े हैं.
तोमर
You may also like
'पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने' जम्मू निकले उमर अब्दुल्ला
Environment : क्या आप अक्सर तेज धूप के कारण बीमार पड़ जाते हैं? शरीर की कमजोर प्रतिरक्षा को बेहतर बनाने के लिए अपने आहार में इन खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
ये 7 तस्वीरें हैं इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल, ZOOM करके देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे ˠ
नीरज चोपड़ा ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2025 में लेंगे हिस्सा, दो बार चोट के कारण रह चुके हैं बाहर
travelling : भारतीय पर्यटक यहां न आएं, पढ़ना है तो दूर रहें… थाई सरकार ने ऐसा क्यों कहा? जानिए पूरी कहानी