Next Story
Newszop

महिला का फांसी पर लटका मिला शव,पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

Send Push

फतेहपुर, 10 मई . जिले के मलवां थाना क्षेत्र में शनिवार को दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर पति ने पत्नी की फांसी लगाकर हत्या कर दी. आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पति व सास पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गांव निवासी राजेंद्र कोरी ने अपनी बेटी अनीता देवी की शादी मार्च 2021 में मलवां थाना क्षेत्र के बैजानी गांव के निवासी जंगबहादुर के बेटे संदीप कुमार के साथ की थी. विवाह में हैसियत के हिसाब से परिजनों ने दान-दहेज दिया था. लेकिन इससे नाखुश ससुराल वाले आए दिन अनीता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. मायकेपक्ष ने आरोप लगाया कि पति दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. जिसकी जानकारी बेटी अनीता ने दी थी. दामाद संदीप और उसके परिजनों को काफी समझाया गया. लेकिन उनकी मांग पर कोई फर्क नहीं पड़ा और न ही बेटी को प्रताड़ित करना बंद किया.

मोटरसाइकिल की मांग को लेकर शुक्रवार पति संदीप और सास कल्लो देवी का बेटी से झगड़ा हुआ और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में बेटी को फांसी में लटका दिया. आसपास के लोगों ने महिला की मौत की जानकारी आज सुबह मायके वालों को दी. इस पर वह लोग बेटी की ससुराल पहुंचे तो देखा कि विवाहिता मृत पड़ी है. घटना की सूचना पर मौके पर थाना पुलिस गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया.

मलवां थानाध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति व सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

————————-

/ देवेन्द्र कुमार

Loving Newspoint? Download the app now