अररिया, 03 मई .
ईस्टर्न रेलवे द्वारा संचालित जोगबनी और कोलकाता के बीच परिचालित हो रही त्रिसाप्ताहिक 13159 /60 में स्थायी रूप से 3 एसी श्रेणी का 1 एवं स्लीपर श्रेणी के 2 कोच जोड़ा गया है.
जानकारी पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा प्राप्त अधिसूचना के आलोक में रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य बछराज राखेचा एवं विनोद सरावगी द्वारा देते हुए बताया गया कि आगामी 9 मई से कोलकाता से आने वाली 13159 तथा 10 मई को जोगबनी से कोलकाता जाने वाली 13160 चित्तपुर एक्सप्रेस में अब कोचों की कुल संख्या 24 हो जाएगी .अभी वर्तमान में चल रही इस ट्रेन में 21 कोच लगते थे. इस ट्रेन का संशोधित कोच समायोजन अब इस प्रकार होगा द्वितीय कम तृतीय श्रेणी एसी के दो कोच ,तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के तीन कोच, स्लीपर श्रेणी के 11 कोच, सामान्य श्रेणी के 6 एवं 2 एसएलआर.इस प्रकारकोचों की कुल संख्या 24 होगी.
उल्लेखनीय हो कि डीआरयूसीसी की पिछली बैठक में इस समिति के सदस्य बछराज राखेचा द्वारा इस ट्रेन को प्रतिदिन किए जाने का प्रस्ताव दिया गया था,जो पूर्व रेलवे के सियालदह मुख्यालय में विचाराधीन है. वहीं पिछले दिनों नागरिक संघर्ष समिति की हुई बैठक में भी इस ट्रेन को प्रतिदिन करते हुए इसके वर्तमान रैक आईसीएफ को एलएचबी में बदलने तथा जोगबनी से इसका वर्तमान अव्यवहारिक प्रस्थान समय बढ़ाकर सांयकाल 5 बजे किए जाने को लेकर एक मांग पत्र रेल मंत्री सहित रेलवे के विभागीय अधिकारियों को भेजा गया है.कोचों की संख्या बढ़ाई जाने पर यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी, जिनका स्वागत रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, उपाध्यक्ष आजाद शत्रु अग्रवाल, सदस्य गोपाल कृष्ण सोनू ,पवन मिश्रा, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव राकेश रौशन,नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद , सचिव रमेश सिंह ,चंदन भगत आदि ने किया है.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
नीट (यूजी) परीक्षा से पहले कोटा में एक छात्रा ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
सरकार भारत में क्रिएटर-फर्स्ट इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री
कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री मोदी के नाम से हुई बदरीनाथ के पहली महाभिषेक पूजा
Chhattisgarh Faces Thunderstorms, Hail and Lightning: Storm Alert for Next 3 Days, Teacher Killed in Sarguja
Business Ideas: अब मकान नहीं सामान किराए पर देकर करें मोटी कमाई, जानिए कैसे शुरू करें ये बिजनेस 〥