रायपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है. तोमर लगभग 6 माह से फरार था और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस टीम ने उसे सड़क मार्ग से रायपुर लाकर कस्टडी में लिया, जहां गिरफ्तारी के बाद उसका इलाके में रविवार को जुलूस निकाला गया. इस दौरान वीरेंद्र तोमर बनियान पहने नजर आया और लोगों के सामने कहा कि “गुंडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है.”
आरोपित के विरूद्ध थाना तेलीबांधा एवं पुरानी बस्ती में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट एवं करोड़ो रुपये अवैध वसूली का अपराध दर्ज है.
आरोपित के खिलाफ अवैध वसूली की करोड़ो रुपये का हिसाब-किताब पुलिस को मिली थी. तलाशी के दौरान पूर्व में आरोपित के घर से अवैध हथियार बरामद किया गया था.
वरिष्ठ Superintendent of Police डॉ लाल उमेद सिंह ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, रायपुर पुलिस की टीम द्वारा फरार आरोपित सूदखोर वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी और रोहित सिंह तोमर दोनों भाईयों की लगातार पतासाजी कर उन्हें लोकेट करने के प्रयास किये जा रहे थे. आरोपितगण किसी भी प्रकार का डिवाईस का उपयोग नहीं कर रहे थे तथा बार – बार अपना लोकेशन बदल रहे थे. विशेष टीमों का गठन कर आरोपित वीरेन्द्र तोमर उर्फ रूबी को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित दोनों भाईयों की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा नगद इनाम की घोषणा की गई थी. आरोपितों के संपत्ति को चिन्हांकित किया जाकर कुर्की कार्रवाई कराये जाने की प्रक्रिया जारी है. गिरफ्तार आरोपित वीरेन्द्र सिंह तोमर से विस्तृत पूछताछ की जा रही है. साथ ही फरार आरोपित रोहित तोमर की भी पतासाजी किये जा रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like

इतिहास के पन्नों में 11 नवंबर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – मौलाना अबुल कलाम आजाद की शिक्षाविद् विरासत को नमन

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट: 22 से 24 अक्टूबर तक भारी वर्षा की संभावना

उत्तराखंड में पिता ने बेटे को खाई में फेंका, खुद भी कूद गया

दादी ने शेर को भगाकर किया कमाल, वायरल वीडियो ने सबको किया हैरान

छत्तीसगढ़ के किसान ने बेटी को दी अनोखी दिवाली गिफ्ट, 40 हजार के सिक्कों से खरीदी स्कूटी




