जबलपुर, 6 मई . जबलपुर एसपी ऑफिस में मंगलवार दाेपहर काे चल रही जनसुनवाई के दाैरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. महिला अपने दाे बच्चाें के साथ जनसुनवाई में पहुंची थी. महिला को तत्काल पुलिस की डायल 100 में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
दरअसल, जहर खाकर आत्महत्या करने वाली द्रोपती विश्वकर्मा अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत पन्नी मोहल्ले में रहती है. महिला की शादी रमेश विश्वकर्मा से 12 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से ही आरोपी पति महिला के साथ दारू पीकर मारपीट करता है. महिला का कहना है कि उसका पति उसे 3 महीने पहले छोड़कर गोटेगांव चला गया है, जो उसे ना खाना खर्च दे रहे हैं ना ही उसे औरत मानने को तैयार है. बीते 30 मार्च को भी उसने महिला के साथ जमकर मारपीट की और उसे छोड़कर चला गया. उसके बाद आज तक न तो उससे मिलने आया ना अपने बच्चों को देखने आया और ना ही उनका खाना खर्चा भेज रहा है. महिला के पति का कहना है कि वह दूसरी शादी करेगा उसे जो करना कर ले. इसी बात से परेशान होकर महिला ने जहर खा लिया.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
UK Visa Policy: नई वीज़ा नीति में पाकिस्तानियों पर वीज़ा प्रतिबंध की संभावना
बैंकॉक से मास्को जाने वाली फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ˠ
Pakistan : भारत पाकिस्तान सीमा पर हवाई अभ्यास करेगा, NOTAM जारी
Federal Funding Frozen: Trump Administration Cuts Off Harvard Grants Amid Ideological Showdown