धमतरी, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की विदाई के साथ ही शनिवार 6 सितम्बर को विसर्जन पूर्व की तरह रुद्रेश्वर घाट रुद्री में किया जाएगा। विसर्जन के लिए निगम प्रशासन तथा जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। वहां पर बड़ी मूर्तियां के लिए क्रेन की व्यवस्था की जाएगी वहीं छोटी मूर्ति के लिए पारंगत गोताखोर उपस्थित रहेंगे।
विसर्जन स्थल की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए महापौर आज सुबह पार्षदों की टीम के साथ रुद्री घाट पहुंची। महापौर द्वारा निगम अधिकारियाें काे अनेक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ शहर की परंपराओं का निर्वाह करते हुए गणेश विसर्जन को शांतिपूर्ण तरीके से संपादित किया जाए, किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना ना हो , इसके लिए उन्होंने टास्क फोर्स के रूप में एक टीम गठित करने निर्देशित किया। निगम प्रशासन को निर्देशित करते हुए आगे कहा कि छोटे मूर्तियों के लिए पूर्व की तरह विंध्यवासिनी मंदिर तथा आमा तालाब के पास निगम द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा जहां से पूरे सम्मान और विधि विधान के अंतर्गत मूर्तियों को रुद्रेश्वर घाट में लाकर विसर्जन किया जाएगा। शहर की तालाबों में जल प्रदूषण को देखते हुए पूर्व की तरह विसर्जन प्रतिबंधित रहेगी।
रुद्रेश्वर घाट पर ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर शिफ्ट वाइस अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी जिसमें जिला प्रशासन के सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में निगम के अधिकारी तथा विद्युत विभाग , जल विभाग, पुलिस विभाग के लोग तैनात रहेंगे । किसी भी प्रकार की कठिनाई व परेशानी के लिए वहां आने -जाने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
(अपडेट)अयोध्या में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती
पूर्व पीएम ओली ने सुशीला सरकार को दी खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती
जब पत्नी में दिखने लगे ऐसे लक्षण तो` पति की बर्बादी तय है जानिये क्या है
Health Tips: रोजाना खाना शुरू कर दें दो केले, सेहत को मिलेंगे ये गजब के फायदें
क्वालकॉम इंडिया भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका