इंदौर, 08 मई . मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) इस बार नए कलेवर में नजर आएगी. आगामी 27 मई से इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुरू होने वाले एमपीएल में पहली बार महिला क्रिकेट मुकाबलों का भी आयोजन किया जाएगा.
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट का उद्देश्य राज्यभर की उभरती प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है.
पुरुष लीग में कुल सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जैगुआर्स, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल्स (नई टीम) और बुंदेलखंड बुल्स (नई टीम) शामिल हैं.
इस बार की खास बात यह है कि महिला प्रतियोगिता भी होगी. इसमें तीन टीमें भोपाल वुल्व्स, चंबल घड़ियाल्स और बुंदेलखंड बुल्स शामिल हैं. यह कदम महिला क्रिकेट को राज्य स्तर पर प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.
एमपीएल के इस संस्करण को लेकर ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानारयमन राव सिंधिया ने कहा, हम एमपीएल के इस नए अध्याय को लेकर बेहद उत्साहित हैं. महिला लीग की शुरुआत न केवल इतिहास में एक नई मिसाल बनेगी, बल्कि युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर भी देगी.
वहीं एमपीएल के सीईओ रवि पाटनकर ने कहा, हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों को ऐसा मंच देना है, जहां वे अपने हुनर को निखार सकें और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की दिशा में कदम बढ़ा सकें.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
मजेदार जोक्स: पति गोवा गया 15 दिन तक नहीं लोटा, पत्नी ने मैसेज किया जो चीज तुम वहां पैसे से खरीद रहे हो वो यहाँ मैं.. दान ˠ
नहीं मिली मोहब्बत तो कर लूंगी सुसाइड… नानी बन चुकी महिला 20 साल के प्रेमी के प्यार में पागल, थाने में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा….
आप भी लगाते हो कान में हेडफोन तो इस खबर एक बार जरूर पढ़ें “ ˛
Pakistan की सेना के 12 जवानों के उड़े चिथड़े, Baloch Army ने रिमोट बम से किया बड़ा धमाका;….
सिर्फ 75 परिवारों के इस गाँव के हर घर में हैं एक IAS या IPS अफ़सर! बेहद ही खास है ये गांव ˠ