Next Story
Newszop

मप्रः महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को लेकर आज भाजपा की अहम बैठक

Send Push

भोपाल, 27 मई . देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भोपाल के जंबूरी मैदान में 31 मई को आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को लेकर आज (मंगलवार को) एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. बैठक में महासम्मलेन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में 21 से 31 मई तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. समापन अवसर पर 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रदेश भर की दो लाख से अधिक नारी शक्ति को संबोधित करेंगे. महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में मंच संचालन से लेकर संपूर्ण व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नारी शक्ति संभालेंगी.

उक्त कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद आज (मंगलवार को) शाम चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक को संबोधित करेंगे. बैठक में आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियों से जुडी नारी शक्तियां विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now