– 108 सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित,
हर माह दो घंटे श्रमदान करने का लिया संकल्प
सोनीपत, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गन्नौर
विधायक देवेंद्र कादियान ने दीपावली के मौके पर शहरवासियों को सफाई के लिए sunday को
अपने निजी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी
के माध्यम से नगरपालिका को तीन ट्रैक्टर और सफाई मशीनें दी हैं. इसके साथ ही नगरपालिका
के 108 सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया.
विधायक
कादियान ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की संख्या शहर की बढ़ती आबादी के अनुसार कम है.
ऐसे में नगर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने स्वयं पहल की है. कादियान
ने घोषणा की कि वह हर महीने दो घंटे सफाई कर्मियों के साथ श्रमदान करेंगे और विशेष
रूप से उन वार्डों में जाएंगे जहां नियमित सफाई नहीं हो पाती.
पहले दी गई स्वीपिंग
मशीन उतनी सफल नहीं रही, इसलिए इस बार ट्रैक्टरों के साथ आधुनिक सफाई मशीनें दी गई
हैं, ताकि सफाई व्यवस्था में वास्तविक सुधार हो सके. मुख्य मार्गों की स्थिति पहले
से बेहतर है, लेकिन कई वार्डों की गलियों में अब भी सफाई की जरूरत है, जिसे प्राथमिकता
दी जाएगी. सरकार
से गन्नौर नगरपालिका के लिए 40-50 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की मांग की गई है. जब
तक नई नियुक्तियां नहीं होतीं, तब तक वे खुद श्रमदान कर सफाई व्यवस्था में सहयोग करेंगे.
कार्यक्रम के बाद विधायक कादियान ने बाजार में जाकर डोर टू डोर दुकानदारों से मुलाकात
की और दीपावाली की शुभकामनाएं दीं. नगरपालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, समाजसेवी
अंकित मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष ईश्वर कश्यप, पार्षद अजय सरोहा, सतबीर शर्मा, वरुण
जैन, विकास सहरावत, सुभाष रोहिल्ला, टिंकू प्रधान, सफाई कर्मी प्रधान मुकेश सौदा, शिवनारायण
सहित कई लोग मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
स्टारलिंक लिंक ने 10,000 उपग्रहों को किया लॉन्च, एलन मस्क ने की सराहना
बिना डाई के काले हो जाएंगे सफेद बाल बस किचन` में रखी इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल
युवक के बैंक खाते में आ गए अरबों रुपये, जीरो` गिनते-गिनते आ गया चक्कर
सिद्धारमैया सरकार वामपंथी और तुगलकी शासन है : विपक्ष के नेता आर. अशोक
बिहार चुनाव: आरजेडी-कांग्रेस के बीच इन सीटों पर भी होगा मुक़ाबला, दोनों ने उतारे उम्मीदवार