नालंदा,बिहारशरीफ 23 अप्रैल . नालंदा जिलान्तर्गत कतरीसराय प्रखंड के कटौना गांव के पश्चिम यादव टोली के समीप स्थित खलिहान में बुधवार की सुबह आग लगने से लगभग पांच एकड़ भूमि की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. घटना के समय खलिहान में थ्रेसर मशीन से गेहूं की मिंजाई हो रही थी.
जानकारी के अनुसार, थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी ने पास में रखे गेहूं के बोझों में आग पकड़ ली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसान नीतीश कुमार, संजय कुमार और नवलेश कुमार के लगभग 700 बोझा गेहूं को अपनी चपेट में ले लिया.ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे उसे काबू में नहीं ला सके. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार राव फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी.
सीओ मनोज कुमार राव ने बताया कि आग लगने का कारण थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी रही है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गई है और उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
Health Tips : देसी घी के हैं ऐसे तो कई फायदे लेकिन छोटे बच्चों को ...
शर्ट पर दाग किसके…', गर्लफ्रेंड ने खोया आपा, अपने बाल काटे और लगा ली फांसी ♩
शादी के 10 दिन बाद लक्ष्मी ने किया ऐसा काम कि योगेंद्र का पूरा परिवार रह गया दंग, अब पति बहा रहा आंसू! ♩
हाथ बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या! घंटे में केस सॉल्व, पड़ोसी गिरफ्तार ♩
Khloé Kardashian का नया रियलिटी शो, 'Calabasas Behind the Gates'