राजगढ़,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीरापुर थाना क्षेत्र में स्थित छापीडेम में रविवार सुबह दोस्तों के साथ नहाने गए 21 वर्षीय युवक की गहरे में पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार मूंदड़ा काॅलोनी जीरापुर निवासी 21 वर्षीय गौरव पुत्र दिलीप पांचाल की छापीडेम में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को डेम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है गौरव अपने दोस्तों के साथ छापीडेम पर नहाने गया था, तभी काई लगी सीढ़ियों से उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया, हालांकि मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए डेम में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया,लेकिन देर हो चुकी थी।
उल्लेखनीय है कि युवक के पिता प्राइवेट कंपनी में मुनीम का काम करते है । वहीं युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। युवक सहित उसके दोस्त अनतैराक बताए गए हैं। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
किन्नरों ने स्टेशन पर इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा, ट्रेन में वसूली से रोकने पर बवाल!
UCO Bank की एफडी स्कीम: ₹2 लाख जमा पर पाएं ₹28,200 तक फिक्स्ड ब्याज, जानें पूरी डिटेल
पति को छोड़ा, बिना तलाक दूसरी शादी! पुलिस ने महिला और पिता पर ठोकी चार्जशीट
चूहों ने कुतर दिए नवजातों के हाथ, NICU में मचा हड़कंप तो भागे-भागे पहुंचे डॉक्टर, स्टाफ और परिजन सहमे
मामूली विवाद पर दो समुदाय में तनाव, एसडीओ ने कराया शांत