दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के बहुचर्चित दूसरे सीजन से पहले पुरानी दिल्ली-6 फ्रेंचाइजी ने युवा और प्रतिभाशाली विकेटकीपर-बल्लेबाज वंश बेदी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 02 अगस्त को राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी, जबकि पुरानी दिल्ली-6 अपना पहला मुकाबला 05 अगस्त को आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ खेलेगी।
पिछले सीजन में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम इस बार खिताबी जीत को लक्ष्य बनाकर मैदान में उतरने जा रही है। वंश बेदी ने घरेलू सत्र में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और अब उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
टीम के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, “वंश में जुनून है, नेतृत्व की समझ है और क्रिकेट के प्रति समर्पण है। हमें पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में टीम सिर्फ अच्छा प्रदर्शन ही नहीं करेगी, बल्कि ‘पुरानी दिल्ली’ की भावना को भी मैदान पर उतारेगी।”
ब्रांड पार्टनरशिप भी हुई मजबूत
इस बार प्यूमा टीम की आधिकारिक जर्सी पार्टनर बनी है, जबकि रेडियो मिर्ची को ऑफिशियल रेडियो पार्टनर के रूप में जोड़ा गया है। यह सहयोग टीम की लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू में और इजाफा करेगा।
पुरानी दिल्ली-6 का लीग शेड्यूल-
5 अगस्त: बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स, दोपहर 2:00 बजे
7 अगस्त: बनाम वेस्ट दिल्ली लायंस, शाम 7:00 बजे
8 अगस्त: बनाम न्यू दिल्ली टाइगर्स, शाम 7:00 बजे
27 अगस्त: बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़, रात 7:00 बजे
टीम स्क्वाड – पुरानी दिल्ली 6
कप्तान: वंश बेदी
मार्की खिलाड़ी: ऋषभ पंत
अन्य खिलाड़ी: ललित यादव, देव लकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रिम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उधव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुषल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पराशर, एकांश डोबाल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश डडार, आशीष चौरसिया, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान, गौरव सरोहा।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
भारत ने यूरोपीय संघ के लिए तय किया 5841 टन चीनी निर्यात कोटा
दामाद ने काटी ससुर की नाक, पत्नी की ये गलती पिता पर पड़ गई भारी, जानिए
इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी वाले योगेंद्र सिंह राणा की बढ़ी मुश्किलें, कैंसिल होगा आर्म्स लाइसेंस
नेशनल अवॉर्ड: 'कटहल' की जीत पर झूमीं सान्या मल्होत्रा, गुनीत मोंगा से एकता कपूर तक ने कहा- बहुत सुकून मिला
Shibu Soren Health: शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, मानसून सत्र के बीच सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे दिल्ली