जयपुर, 4 मई . जगतपुरा स्थित श्रीकृष्ण बलराम मंदिर के गुप्त वृंदावन धाम में अक्षय तृतीया पर्व पर शुरू हुए मंदिर के पाटोत्सव का रविवार को भव्य समापन किया गया. इस 13वें पाटोत्सव के समापन पर भगवान के श्रृंगार के लिए बेंगलुरु से तौमाला मंगवाई गई. तौमाला और भगवान की नवीन पोशाक उगते हुए सूर्य के समान प्रतीत हो रही थी.
पाटोत्सव के समापन पर गुप्त वृंदावन धाम में कृष्ण बलराम अष्टोत्तर हवन का भव्य आयोजन किया गया. जिसके पश्चात भगवान को 108 भोग अर्पित किए गए. भक्तों ने भगवान की पालकी के साथ हरे कृष्ण संकीर्तन पर नृत्य किया . जिससे पूरा वातावरण भक्ति सरोबोर हो गया. श्रीकृष्ण बलराम का विशेष तरह के फूलों,फलों के रस और 108 कलशों से महाभिषेक हुआ. जिसे देखकर भक्त भाव विभोर हो गए. 13वें पाटोत्सव के समापन पर्व पर मधु पंडित दास द्वारा विशेष व्याख्यान हुआ जिसमें उन्होंने भगवान कृष्ण की लीलाओं और हरे कृष्ण महामंत्र जाप के चमत्कारों के बारे में बताया. इस अवसर पर ग्लोबल हरे कृष्ण मूवमेंट के चेयरमैन एवं इस्कॉन बेंगलुरु के अध्यक्ष मधु पंडित दास ने श्रीकृष्ण बलराम का महा अभिषेक किया और भक्तों को कृष्ण प्रेमाभक्ति में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया.
—————
You may also like
पति-पति जल्द खुलवाएं ये खाता.. फिर हर महीने होगी 5550 रुपये की इनकम.. यहां जानिए उसकी पूरी डिटेल 〥
डेविड बेकहम के 50वें जन्मदिन की पार्टी में विक्टोरिया बेकहम ने साझा की झलकियाँ
इस मामले में कंगाल पाकिस्तान ने मारी बाजी, पांचवें नंबर पर बनाई जगह.. भारत का कहीं नामोनिशान नहीं.. जानिए कैसी है वह लिस्ट? 〥
यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेलवे के सफर को और सुरक्षित बनाएगा ये फीचर, जरूर पढ़ें अगर...
Property Rights: अब मां की संपत्ति में बेटा-बेटी का नहीं होगा कोई अधिकार.. हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला 〥