चंडीगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष ने रविवार को अपनी पत्नी मित्रा घोष के साथ पंचकूला स्थित प्रसिद्ध गुरुद्वारा नाडा साहिब में मत्था टेका। राज्यपाल प्रोफसर घोष ने कहा कि ऐतिहासिक और पवित्र गुरुद्वारा नाडा साहिब के दर्शन करके उन्हें अत्यंत सम्मान और सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने गरीबों के उत्थान के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन के प्रयासों की भी सराहना की। राज्यपाल ने इस दौरान गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की। उन्होंने प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए गुरुद्वारे को हर संभव सहायता देने का वादा भी किया।
राज्यपाल घोष ने देश की सुरक्षा के लिए सिख समुदाय के साहस और सर्वोच्च बलिदान की सराहना की। गुरुद्वारा नाडा साहिब की प्रबंधन समिति ने इस अवसर पर राज्यपाल प्रोफ़ेसर असीम कुमार घोष और उनकी पत्नी मित्रा घोष को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता, हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा, धार्मिक नेता बलजीत सिंह दादूवाल, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य स्वर्ण सिंह बंगा टिब्बा, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी जगजीत सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
Video viral: ट्रेन में ही लड़के ने भर दी प्रेमिका की मांग और फिर करने लगा उसके साथ....वो कहने लगी नहीं मानेंगे पापा...वीडियो हो गया...
'उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं, जिन्हें हमने खो दिया', बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली
मध्य प्रदेश समूह-2 भर्ती परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र, आपदा पर केंद्रित रही बहस, विपक्ष के हर तीर का सीएम सुक्खू ने दिया जवाब
Brahma Muhurta Benefits : तनाव से छुटकारा और इम्यूनिटी बूस्ट करे ब्रह्म मुहूर्त, जानें कैसे!