आयुर्वेद विभाग ने घर घर प्रशिक्षित योग ट्रेनरों काे पहुंचाने की तैयारी पूरी की
औरैया, 24 मई . जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि ११वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए इटावा जिले के आयुष विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशिक्षित योग ट्रेनरों के द्वारा योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराने के लिए कमर कस ली गई है.
कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में राज्य स्तरीय प्रोटोकाल प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर सचिन की ओर से योग वेलनेस सेंटर इटावा पर योग वेलनेस सेंटर एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत योग प्रशिक्षकों को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. समस्त योग प्रशिक्षक, समर्पित संस्थाओं, योग संस्थाओं एवं आशाओं को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देंगे. इसके माध्यम से योग दिवस पर आयोजन करने के लिए अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया जाएगा. आयुष मंत्रालय भारत सरकार ने योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम रखी गई है. योग का पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाें काे लेकर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि योग के प्रतिदिन प्रयोग से संचारी रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, तनाव आदि से बचा जा सकता है. प्रदेश में एक जून से यूट्यूब लाइव के माध्यम से विशेष चिकित्सकों एवं प्रशिक्षकों के माध्यम से विभिन्न रोगों से प्रभावित लाेगाें काे योग के प्रभावों के व्याख्यान का प्रचार किया जाएगा.
इस अवसर पर सभी स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्राम प्रधानों, समस्त कार्यालय अध्यक्ष सबसे निम्न स्तर पर योग प्रोटोकॉल को पहुंचाकर पूरे जिले को योग के माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा. इसमें समस्त आम जनमानस बढ़ चढ़कर हिस्सा ले ऐसी अपील की जाती है.
—————
कुमार
You may also like
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के बीच सलाहकार ने कहा कि मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के अंतरिम सरकार प्रमुख बने रहेंगे...
कर्नाटक में सास-ससुर पर डॉक्टर बहू की हत्या का आरोप, मामले से क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस
दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला
न्यूटाउन में आम तोड़ने को लेकर बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या