कोरबा 05 मई . सुशासन तिहार अन्तर्गत तृतीय चरण में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. कोरबा जिले में आज पाली ब्लाक के मदनपुर, कोरबा ब्लाक के भैंसमा और पोंड़ी उपरोड़ा ब्लाक के पसान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया.
समाधान शिविर स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान विभाग द्वारा जिले में किये गये महत्वपूर्ण विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से आम लोगों को बताया गया. जनसंपर्क विभाग के मनीष यादव द्वारा पाली ब्लाक के मदनपुर में प्रदर्शनी लगाकर प्रचार सामग्री- हम सबके राम, सुशासन के नवीन आयाम, आदिवासियों का उत्थान, विष्णु का सुशासन, जनादेश परब रिपोर्ट कार्ड, खुशियों का आशियाना, छत्तीसगढ़ जनमन आदि का वितरण किया गया.
प्रदर्शनी में पहुंची हेमबाई, दुखनी धु्रव, बैशाखा अहिर, अनार कुंवर, प्रतिमा अहिर, सुमन खैरवार, फुलचंद, राजाराम, बिरजू खैरवार, नारायण प्रसाद आदि ने प्रचार सामग्री प्राप्त करने के पश्चात कहा कि इससे शासन की योजनाओं की जानकारी मिलेगी और वे भी योजनाओं के संबंध में अन्य किसी को बता पायेंगे. महिलाओं ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन योजना की राशि प्राप्त होती है. यह राशि हर माह वे खाते से निकाल लेती हैं. राशि का उपयोग घर के जरूरी खर्चों के लिये किया जाता है.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
तुलसी को भूलकर भी घर के इस कोने में ना लागए वर्ना कंगाली नही छोड़ेगा पीछा 〥
Jaideep Ahlawat के OTT किरदारों में से कौन है आपका पसंदीदा?
सपनों में दिखने वाली तीन शुभ चीजें जो बदल सकती हैं आपकी किस्मत
प्रियंका चोपड़ा जोनास MET गाला 2025 में अपने फैशन से सबका ध्यान खींचने के लिए तैयार
घर में बुरी घटनाओं का संकेत और उनके उपाय