मीरजापुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय राज्यमंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल रविवार को भिस्कुरी स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचीं। हॉकी के जादूगर पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सद्भावना व फिट इंडिया के तहत निकाली गई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली स्टेडियम से शुरू होकर पीएसी गेट तक संपन्न हुई।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने खेल दिवस पर देशवासियों को फिटनेस का मंत्र दिया है और अपील की है कि हर व्यक्ति सप्ताह में कम से कम एक दिन साइकिल चलाए। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स या किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, ताकि लोग शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
अनुप्रिया पटेल ने जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में अवश्य कोई न कोई शारीरिक गतिविधि अपनाएं, जिससे वे तनावमुक्त, स्वस्थ और प्रसन्न रह सकें।
साइकिल रैली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की उत्साहजनक भागीदारी रही। सभी ने खेल और फिटनेस के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर अपना दल (एस) जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, नमिता केसरवानी, पिंकी सिंह, कुमारी नीलम पटेल, कुलदीप पटेल, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, आरिफ अली मंसूरी, इश्तियाक मंसूरी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
RPSC: सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, जाने किस तारीख से हैं एग्जाम
गधे` से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
11:30` बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
GST Council Meeting : GST पर आज होगी बड़ी बैठक, क्या बदल जाएंगी टैक्स की दरें? आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
छत्तीसगढ़ और मंदसौर में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ठेकेदारों और बिचौलियों के ठिकानों पर मारा छापा