Next Story
Newszop

प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जनता को गुमराह कर रहे बाबूलाल : पांडेय

Send Push

रांची, 12 मई . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर लगाए गए आरोप को भ्रामक, निराधार और राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दिया गया बयान बताया है.

उन्होंने सोमवार को कहा कि भाजपा नेता मरांडी राज्य की पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जिस प्रकार से भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, वह झारखंड की जनता को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास है. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनकी मंशा केवल और केवल झूठी बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरने की है.

पांडेय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को शायद पुलिस विभाग के पदक्रम और अधिकारों की जानकारी नहीं है. डीआईजी और डीएसपी के पद और उनके कार्यक्षेत्र की स्पष्ट परिभाषा झारखंड पुलिस एक्ट में दी गई है. लेकिन अगर उन्हें समझ में नहीं आ रहा है तो झामुमो उन्हें इस संबंध में एक जागरूकता सत्र आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखता है.

जहां तक ट्रांसफर-पोस्टिंग के आरोपों का सवाल है तो झामुमो स्पष्ट करना चाहता है कि राज्य सरकार ने हमेशा ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामलों में पारदर्शिता और नियमों का पालन सुनिश्चित किया है.

किसी भी प्रकार के अवैध हस्तक्षेप या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मरांडी को यह बताना चाहिए कि जब उनकी पार्टी सत्ता में थी, तब किस प्रकार से पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर मनमाने ढंग से ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई थी. झारखंड की जनता उनके शासनकाल को भूली नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग और प्रतिबद्ध हैं. झामुमो भाजपा की ओछी राजनीति और झूठे आरोपों को सिरे से खारिज करती है.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now