धमतरी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गोवर्धन पूजा के अवसर पर अन्नकूट खिचड़ी प्रसादी वितरण किए जाने की पारंपरिक मान्यता जगदीश मंदिर मठ मंदिर चौक में 102 वर्षों से चली आ रही है. इसे मंदिर ट्रस्ट द्वारा पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा भाई बलभद्र सहित 32 कोटी देवी देवताओं की पूजा अर्चना करते हुए महाप्रसादी का भोग लगाने के उपरांत भक्तों को धर्ममय वातावरण सुमधुर भक्ति भजन की धुन के बीच प्रदान करना चालू किया गया तो चारों तरफ वातावरण आस्था व श्रद्धा के साथ जयकारें गूंज रहे थे.
बुधवार को 11 बजे से खिचड़ी प्रसादी ग्रहण करने हेतु सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों का तांता लगा रहा. गौरतलब है कि 1100 किलो खिचड़ी प्रसादी में अन्नकूट (चावल), मूंग की दाल, सहित विभिन्न प्रकार की हरी सब्जियों के साथ ही पंचमेवा का मिश्रण करते हुए भगवान के स्वादिष्ट प्रसादी को तैयार करने के एक सप्ताह पूर्व से ट्रस्ट के सदस्य सहित उससे जुड़े हुए लोगों द्वारा सेवादारी के रूप में योगदान दिया जाता है. खिचड़ी प्रसादी के वितरण के अवसर पर शहर के विभिन्न समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिको तथा भक्तगण द्वारा मंदिर प्रांगण में सेवाएं समर्पित की जाती है जहां पहुंचने वाले भक्तों का अनुशासन भी प्रशंसात्मक रहता है. इस वर्ष पूर्व की तरह टिफिन व्यवस्था को विस्तार देते हुए मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इस हेतु विभिन्न समिति बनाई गई थी. सभी ने उमंग एवं उत्साह भक्ति भाव के साथ उक्त आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष किरण कुमार गांधी, सचिव प्रकाश गांधी, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, उपाध्यक्ष सत्यनारायणराठी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, ट्रस्टीगण श्यामसुंदर अग्रवाल, डॉ. हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, लक्ष्मीचंद बाहेती, सी.ए. अजय अग्रवाल, गोपाल प्रसाद शर्मा, मदन मोहन खण्डेलवाल, विपिन पटेल, हरषद मेहता, Biharी लाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, रमेश लाट, बालकृष्ण शर्मा, भरत सोनी, अनिल मित्तल, विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल, रवि अग्रवाल, भक्तगण प्रसादी वितरण में संजय अग्रवाल, दिलीप सोनी, प्रमोद अग्रवाल, प्रीतेश गांधी प्रदेश सह कार्यालय मंत्री भाजपा Chhattisgarh, विवेक पटेल, पंकज महावर, राहुल महावर, निर्भय महावर, अजीत (राजा) खंडेलवाल, प्रभाष अग्रवाल, राजेश शर्मा, दिलीप गांधी, जयेश मेहता, अनुराग महावर, मयुर राठौर, राजेंद्र शर्मा पूर्व सभापति नगर निगम, सिद्धार्थ लाट, शुभम बाहेती, जतीन सोनी, प्रियंक प्रकाश गांधी, महेन्द्र पंडित, हर्ष अग्रवाल, गौरव मित्तल, गौरव शर्मा, डॉ. विकास अग्रवाल, विवेक गोयल, जितेन्द्र शर्मा, भरत भानुशाली, प्रियेश अग्रवाल, कल्पेश मेहता, प्रियंक विनोद गांधी, राकेश अग्रवाल, हितेश अग्रवाल, संदेश राठी, मंथन भानुशाली, हर्षीत गांधी, विजीत लाठ, प्रणय महावर, राजा रोहरा, रवि पंजवानी, नरेन्द्र खंडेलवाल, धर्मेन्द्र गांधी, गोवर्धन सोनी, कुलेश सोनी पार्षद, पिंटू यादव पार्षद, निशित पटेल, अंकित अग्रवाल, तरुण अंबानी, अंशुल महावर, प्रजय महावर, रवि शर्मा, सूरज शर्मा, अनंत शाह, सुबोध ठाकुर, गोलू ठाकुर, अभिषेक अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, अतिन गुप्ता, प्रकाश गांधीएवं समाजसेवी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

मेहसाणा : सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत, आरोपियों की तलाश जारी

हरियाणा में पराली जलाने वाले किसानों पर क्यों FIR दर्ज नहीं करना चाहते कृषि विभाग के अधिकारी, जानें वजह

'दोनों अपनी जमीन के लिए लड़े', भगत सिंह से हमास की तुलना... कांग्रेस MP इमरान मसूद के बयान पर बवाल, अब सफाई

SBI Net Banking: एसबीआई के ग्राहक हैं तो जान लें, शनिवार को एक घंटे नहीं मिलेंगी ये सेवाएं

महाभारत का सबसे बड़ा प्रश्न, श्रीकृष्ण की उपस्थिति में भी क्यों नहीं रुक सका महाभारत का युद्ध





