भागलपुर, 23 मई . जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए भागलपुर के लाल संतोष कुमार यादव को लेकर पूरे क्षेत्र में शोक और गर्व का माहौल है. उनकी शहादत को सम्मानित करते हुए बिहार सरकार ने उनके परिजन को 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है.
इस संबंध में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद के परिवार को सरकार की ओर से सहायता राशि का चेक शुक्रवार को सौंपा गया है. यह सहायता शहीद परिवारों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है. शहीद संतोष कुमार यादव की वीरगति पर पूरे जिले ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
—————
/ बिजय शंकर