धमतरी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . किसान के खलिहान में रखे ट्राली को चोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों के पास से चोरी की ट्राली जब्त कर तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर आज जेल भेज दिया है.
पुलिस से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार मगरलोड थाना में किसान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन से चार अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने उसके घर के खलिहान पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी कर ले गया है. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी. पीड़ित किसान की रिपोर्ट को पुलिस ने गंभीरता से लिया और मूखबिर की सूचना पर संदेही शोएब खान उर्फ राजा 29 वर्ष, देवनारायण ध्रुव 21 वर्ष निवासी ग्राम कमईपुर, थाना मगरलोड, जिला धमतरी और मोहम्मद आबिद रिजवी 27 वर्ष निवासी संजय नगर वार्ड छह कांकेर निवासी को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया. आरोपितों ने ग्राम सोनझरी से ट्रैक्टर, नागर और ग्राम कसारवाही से ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करना स्वीकार किया. आरोपितों के पास से चोरी की सामाग्री जब्त की गई. तीनों आरोपितों ने दुगली थाना क्षेत्र के ग्राम कसावाही से भी ट्रेक्टर-ट्राली व नागर की चोरी की थी. तीनों आरोपितों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने अन्य जिलों से जुड़ी चोरी की वारदातों की कड़ियां जोड़ते हुए जांच जारी रखे हुए है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

'2.75 के बदले 4.16 रुपये प्रति यूनिट और 62 हजार करोड़', बिहार में बिजली घोटाला! पढ़िए आरके सिंह का दावा

थाइराइड काˈ इलाज आसान: रोज 21 दिन लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत﹒

अमेरिका में सरकार के शटडाउन से हजारों फ़्लाइट्स कैंसिल, कई उड़ानों में देरी

नाभि खिसकनेˈ पर नजर आते हैं ये लक्षण, डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक﹒

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला भारतीय टीम का उपकप्तान, गंभीर के चहेते को मिली बड़ी जिम्मेदारी




