गोपेश्वर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को सुरक्षा के लिहाज से गौचर बैरियर से ही लौटाया जा रहा है। चमोली जिले में दो दिनों तक भारी बारिश के अलर्ट के चलते बदरीनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।
इस आदेश के क्रम में चमोली पुलिस की ओर से बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को गौचर बैरियर से लौटाया जाने लगा है। पुलिस की ओर से यात्रा स्थगित की अवधि में मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए तीर्थयात्रियों को गौचर से आगे बदरीनाथ धाम तक संभावित भू-स्खलन से अवगत करा कर यात्रा न करने की अपील की जा रही है।
यात्रियों को समझा बुझा कर गौचर से सुरक्षित गतंव्य को लौटाया जा रहा है। इससे किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा जनहानि से बचा जा सकेगा। मौसम साफ होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने पर यात्रा को पुनः प्रारंभ किया जाएगा। यात्रियों से प्रशासन एवं चमोली पुलिस के आधिकारिक अपडेट का इंतजार करने को कहा गया है।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
पिता ने कहा कमाकर दिखाओ YouTube पर सीखी तरकीब…ˈ तमंचा चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक
आखिर क्यों नहीं किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतोंˈ का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी
अगर ये चीज आपके आसपास भी होती है तो इस खबर को जरूर पढ़ें
भंडारा… भंडारा.. भंडारा.. विशाल भंडारा.. जाने आखिर क्यों भंडारेˈ में नहीं करना चाहिए भोजन?
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं कि लड़की नहींˈ करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा